एएमयू के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को किया गया निलंबित, हिंदू देवताओं के नाम पर दुष्कर्म का पाठ पढ़ाने का आरोप

Published : Apr 07, 2022, 08:38 AM IST
एएमयू के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को किया गया निलंबित, हिंदू देवताओं के नाम पर दुष्कर्म का पाठ पढ़ाने का आरोप

सार

डॉ. जितेंद्र ने अपने कृत्य पर कुलपति से माफी मांगी लेकिन उनको निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में एएमयू के पूर्व छात्र व भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में धारा 295ए, 153ए, 298, 505 भादवि में डॉ. जितेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अलीगढ़: मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार को हिंदू देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में निलंबिच कर दिया गया है। जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (तृतीय वर्ष) की कक्षा में पढ़ाई के दौरान टिप्पणी की गई थी।  प्रोफेसर ने दुष्कर्म के संदर्भ में हिंदू धर्म के देवताओं का हवाला दिया था। मामला तूल पकड़ने के बाद प्रोफेसर के खिलाफ भाजपा नेता की तरफ से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

माफी मांगने के बाद किया गया निलंबित
मामले के तूल पकड़ते देख एएमयू इंतजामिया ने डॉ. जितेंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम भी गठित कर दी। इसके बाद डॉ. जितेंद्र ने अपने कृत्य पर कुलपति से माफी मांगी लेकिन उनको निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में एएमयू के पूर्व छात्र व भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में धारा 295ए, 153ए, 298, 505 भादवि में डॉ. जितेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रो. शाफे किदवई, एमआईसी पीआरओ, एएमयू ने बताया कि इंतजामिया ने प्रथमदृष्टया मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. जितेंद्र को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। डॉ. कुमार को जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला AMU के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट का है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र के द्वारा फॉरेंसिक साइंस की क्लास के दौरान छात्रों के सामने रेप के विषय पर हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई कराई जा रही थी। उसी दौरान कक्षा में मौजूद छात्रों के द्वारा कराई जा रही पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन से स्क्रीनशॉट खींच लिया। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा क्लास रूम के अंदर छात्रों को आपत्तिजनक पढ़ाई कराएं जाने के दौरान एमबीबीएस के छात्रों को हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक जानकारी दी। 

स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर किया शेयर
प्रोफेसर द्वारा आपत्तिजनक पढ़ाई कराई जाने के बाद कक्षा से ही एक छात्रा ने इस संबंध ट्वीट करके स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। छात्रों द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद इस ट्वीट को देख अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर अफरा तफरी और खलबली मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन ने छात्रों को आपत्तिजनक शिक्षा पढ़ाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर उसका जवाब तलब करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी ओर इसके लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है।

गोरखनाथ मंदिर अटैक: कनाडा भागने की फिराक में था आरोपी मुर्तजा, एटीएस पहले से कर रही थी जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त