एक ही मंडप में होनी थी दो बेटियों की शादी, दरवाजे पर बारात पहुंचने से पहले बरसने लगे अंडे

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की दो बेटियों की आई बरात में एक समुदाय की बस्ती में अंडे फेंके गए। इससे बरात में अफरा-तफरी मच गई। मामला थाने तक पहुंचा तो रात में ही गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। फिलहाल मामले में 4 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार की रात दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई कि असामाजिक तत्वों ने अंडे फेंकना शुरू कर दिया। अनुसूचित जाति की दो बहनों की एक साथ शादी हो रही थी और इसी बारात में आए एक समुदाय की बस्ती में अंडे फेंके गए। इससे बरात में अफरा-तफरी मच गई। मामला थाने तक पहुंचा तो रात में ही गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। मामले में कुछ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है, लेकिन शुक्रवार की शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। लेकिन इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से चार नामजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नामजाद मुकदमा इनके खिलाफ हुआ दर्ज
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव का है। जहां बारात पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अंडे फेंकना शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने दूल्हें तक को नहीं बख्शा और बग्गी पर भी जमकर अंडे बरसाए। इस घटना के बाद पूरी बारात तितर-बितर हो गई। इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से अंसार, शाहरुख, अमजद और सऊआ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। दरअसल, नूरपुर गांव के राजू उर्फ राजवीर के भाई धर्म सिंह पुत्र मिहिलाल की 2 बेटियों की शादी एक ही मंड़प में होनी थी। बड़ी बेटी बबीता की बारात दनकौर के गांव अच्छेजा से और छोटी बेटी नीलम की बारात दनकौर के गांव खेरली भाव से आई थी। उसके बाद देर रात बारात चढ़ी और एक बारात तो आगे निकल गई लेकिन दूसरी बारात नूरपुर अटारी रोड पर रह गई थी। 

Latest Videos

तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा
बारात में हुई ऐसी हरकत पर आरोप है कि बारात जैसे ही गांव के फतेह मोहम्मद के घर के पास पहुंची तो उससे पहले ही ऊपर छत से कुछ लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर अंडे बरसाए। बारात में अचानक अंडे बरसाने पर बारातियों में हड़कंप मच गया। इस प्रकार का विरोध करने पर बारातियों से अभद्रता की गई। तो वहीं इस मामले में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि बारातियों पर अंडे फेंकने की घटना हुई थी। जिसकी तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में कार्रवाई भी की जा रही है। पिछले साल भी गांव में अनुसूचित जाति के एक परिवार की बेटी की मस्जिद के सामने से चढ़ रही बरात पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद गांव में दोनों समुदायों के बीच काफी तनाव फैल गया था। उस समय अनुसूचित जाति के परिवारों ने अपने घरों के आगे ‘मकान बिकाऊ है’ लिख दिया था।

इस तरह से करीब आए थे साधना गुप्ता और मुलायम सिंह यादव, सालों तक लोगों से छिपा रहा था रिश्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar