अलीगढ़: प्रशासन की अनुमति के बिना बनाई मस्जिद और फिर बेचकर हुए फरार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

यूपी के अलीगढ़ स्थित पिलखना में एक व्यक्ति और उसके साथियों ने चंदे के पैसों से अपने खेत में बिना प्रशासन की अनुमति के एक भव्य मस्जिद का निर्माण करवाकर उसे बेच दिया। फिलहाल प्रशासन ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है। जनपद के पिलखना में चंदे के पैसों से बनी एक मस्जिद को बेच दिया गया। प्रशासन ने मस्जिद बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। यह घटना छर्रा विधानसभा के नगर पंचायत पिलखना की है। यहां पर मोहम्मद असलम नामक व्यक्ति ने करीब 4 साल पहले चंदे के पैसों से एक मस्जिद बनवाई थी। इसके बाद इसे बेच दिया गया। बता दें कि 1992 एक्ट के अनुसार प्रशासन की अनुमति के बगैर कोई भी धार्मिक स्थल नहीं बनवाया जा सकता है। 

बिना अनुमति हुआ मस्जिद का निर्माण
इसके बावजूद भी पिलखना में बिना प्रशासन की अनुमति के मस्जिद बनवाकर उसे बेच दिया गया। मस्जिद को बनवाने और बेचने वाले लोग अलीगढ़ से फरार हो गए। इस मामले की जानकारी प्रशासन को तब हुई जब पिलखना नगर पंचायत में कुछ बैनामा में स्टांप चोरी होने का मामला सामने आया। इसके बाद प्रशासन ने जब पूरे मामले की जांच करवायी तो पता चला कि पिलखना नगर पंचायत स्थित सड़क किनारे एक मस्जिद बनवाकर उसे बेच भी दिया गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बिना अनुमति लिए मस्जिद का भव्य निर्माण कैसे करवाया गया।

Latest Videos

प्रशासन ने केस दर्ज करने के दिए आदेश
जब प्रशासन को इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने मस्जिद बनवाने और बेचने वाले मोहम्मद असलम और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसडीएम कोल को पत्र भेजा। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ट ने बताया कि पिलखना में मोहम्मद असलम ने अपने खेत में चंदे के पैसे से एक भव्य मस्जिद बनवायी थी। वहीं जांद के दौरान पता चला कि इसे बनवाने के बाद बेच कर आरोपित अलीगढ़ से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि स्टांप चोरी का प्रकरण था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच की जा रही है। वहीं एसडीएम कोल को मोहम्मद असलम और उनके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

अलीगढ़: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा