बहू हो तो ऐसीः दुल्हन ने बीजेपी सांसद को लौटाया मुंह दिखाई का लिफाफा, नेता जी से मांगा गांव के लिए अनोखा गिफ्ट

Published : May 09, 2022, 10:51 AM ISTUpdated : May 09, 2022, 07:36 PM IST
बहू हो तो ऐसीः दुल्हन ने बीजेपी सांसद को लौटाया मुंह दिखाई का लिफाफा, नेता जी से मांगा गांव के लिए अनोखा गिफ्ट

सार

अलीगढ़ सांसद से नवविवाहिता ने मुंह दिखाई के बदले गांव की सड़क का निर्माण कराने की मांग रख दी। भाजपा सांसद राकेश गौतम ने इस मांग को एक माह के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया है। 

अलीगढ़: सांसद सतीश गौतम के सामने रविवार को कुछ ऐसा घटित हुए जिसे सुनकर लोग दंग रह गए। सांसद किसी परिचित किसान परिवार में बेटे की शादी के बाद नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। जहां नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में गांव में सड़क निर्माण की मांग रख दी। मांग सुनने के बाद सांसद मुस्कुराए और वादा किया कि एक माह में सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। सतीश गौतम ने कहा कि यह उनकी ओर से मुंह दिखाई होगी। इसके बाद सांसद ने ग्रामीणों के साथ सड़क का जायजा भी लिया। 

शादी में नहीं पहुंच पाए थे सांसद
आपको बता दें कि खैर क्षेत्र के गांव कसीसों में नवीन कुमार शर्मा के सांसद सतीश गौतम से अच्छे संबंध है। उन्होंने दो मई को अफने इकलौते बेटे दिपांशु शर्मा की शादी की थी। शादी हाथरस के मुरसान क्षेत्र अंतर्गत गांव बमनई की प्रियंका उर्फ बबली के साथ हुई थी। इस शादी में सांसद भी आमंत्रित थे, हालांकि वह व्यवस्तता के कारण आयोजित समारोह में पहुंच न सके। 

बहू ने मुंह दिखाई में मांगा सड़क का निर्माण 
सांसद जब नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए नवीन शर्मा के घर पर पहुंचे तो यह वाकया सामने आया। सांसद ने पहले दरवाजे पर बैठकर चाय-नाश्ता किया फिर वह नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए घर के भीतर गए। जहां उन्होंने जेब में रखा लिफाफा निकालकर बहू को थमाना चाहा तो बहू ने तुरंत कह दिया अंकल आप मुंह दिखाई के उपहार स्वरूप गांव की सड़क का निर्माण करवा दें। 

मांग सुनकर सांसद भी हुए हैरान 
बहू की बात सुनने के बाद पहले तो सांसद हैरान रह गए। हांलाकि बाद में उन्होंने कहा कि बेटा तुमको एक माह में तुम्हारी मुंह दिखाई मिल जाएगी। प्रियंका का कहना है कि जब वह विदा होकर घर आई तो उन्हें कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ा। उन्होंने गांव की खस्ताहाल सड़क देखकर ही जनप्रतिनिधि के सामने ये मांग रखी। 

नेताओं ने की अफसरों की शिकायत तो सीएम योगी बोले- अपनी दलाली करो बंद, अफसरों को हम सुधार देंगे

सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में 5 नाबालिग लड़कियों पर पुलिस ने क्यों दर्ज किया FIR? मामला संगीन है...
Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड