बहू हो तो ऐसीः दुल्हन ने बीजेपी सांसद को लौटाया मुंह दिखाई का लिफाफा, नेता जी से मांगा गांव के लिए अनोखा गिफ्ट

अलीगढ़ सांसद से नवविवाहिता ने मुंह दिखाई के बदले गांव की सड़क का निर्माण कराने की मांग रख दी। भाजपा सांसद राकेश गौतम ने इस मांग को एक माह के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया है। 

अलीगढ़: सांसद सतीश गौतम के सामने रविवार को कुछ ऐसा घटित हुए जिसे सुनकर लोग दंग रह गए। सांसद किसी परिचित किसान परिवार में बेटे की शादी के बाद नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। जहां नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में गांव में सड़क निर्माण की मांग रख दी। मांग सुनने के बाद सांसद मुस्कुराए और वादा किया कि एक माह में सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। सतीश गौतम ने कहा कि यह उनकी ओर से मुंह दिखाई होगी। इसके बाद सांसद ने ग्रामीणों के साथ सड़क का जायजा भी लिया। 

शादी में नहीं पहुंच पाए थे सांसद
आपको बता दें कि खैर क्षेत्र के गांव कसीसों में नवीन कुमार शर्मा के सांसद सतीश गौतम से अच्छे संबंध है। उन्होंने दो मई को अफने इकलौते बेटे दिपांशु शर्मा की शादी की थी। शादी हाथरस के मुरसान क्षेत्र अंतर्गत गांव बमनई की प्रियंका उर्फ बबली के साथ हुई थी। इस शादी में सांसद भी आमंत्रित थे, हालांकि वह व्यवस्तता के कारण आयोजित समारोह में पहुंच न सके। 

Latest Videos

बहू ने मुंह दिखाई में मांगा सड़क का निर्माण 
सांसद जब नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए नवीन शर्मा के घर पर पहुंचे तो यह वाकया सामने आया। सांसद ने पहले दरवाजे पर बैठकर चाय-नाश्ता किया फिर वह नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए घर के भीतर गए। जहां उन्होंने जेब में रखा लिफाफा निकालकर बहू को थमाना चाहा तो बहू ने तुरंत कह दिया अंकल आप मुंह दिखाई के उपहार स्वरूप गांव की सड़क का निर्माण करवा दें। 

मांग सुनकर सांसद भी हुए हैरान 
बहू की बात सुनने के बाद पहले तो सांसद हैरान रह गए। हांलाकि बाद में उन्होंने कहा कि बेटा तुमको एक माह में तुम्हारी मुंह दिखाई मिल जाएगी। प्रियंका का कहना है कि जब वह विदा होकर घर आई तो उन्हें कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ा। उन्होंने गांव की खस्ताहाल सड़क देखकर ही जनप्रतिनिधि के सामने ये मांग रखी। 

नेताओं ने की अफसरों की शिकायत तो सीएम योगी बोले- अपनी दलाली करो बंद, अफसरों को हम सुधार देंगे

सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'