पिछले वर्ष भी एएसआई की देखरेख वाले सभी स्मारक कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को बंद कर दिए गए थे। वे मास्क पहनने, दर्शकों की सीमित संख्या और सामाजिक दूरी जैसे आवश्यक पाबंदियों के साथ जुलाई में फिर से खुले थे।
आगरा ( Uttar Pradesh) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग के तहत आने वाले ताजमहल, कुतुब मीनार सहित 3693 स्मारक और 50 संग्रहालयों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। एएसआई ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।
पहले से ही 15 मई तक बंद थे स्मारक
बताते चले कि ये स्मारक फिलहाल 15 मई तक लोगों के लिए बंद थे। लेकिन, नए आदेश के मुताबिक अब ये सभी संग्रहालय कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 31 मई 2021 या अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
पिछले साल भी बंद किए गए थे स्मारक
पिछले वर्ष भी एएसआई की देखरेख वाले सभी स्मारक कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को बंद कर दिए गए थे। वे मास्क पहनने, दर्शकों की सीमित संख्या और सामाजिक दूरी जैसे आवश्यक पाबंदियों के साथ जुलाई में फिर से खुले थे।