इलाहाबाद हाईकोर्ट का मातृत्व अवकाश पर बड़ा फैसला, कहा- अधिनियम में दो साल के गैप की नहीं है रोक

Published : Jun 18, 2022, 01:43 PM IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट का मातृत्व अवकाश पर बड़ा फैसला, कहा- अधिनियम में दो साल के गैप की नहीं है रोक

सार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मातृत्व अवकाश को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि मातृत्व लाभ अधिनियम में ऐसी कोई रोक नहीं है कि दो मातृत्व अवकाश में दो साल का गैप हो। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि किसी महिला कर्मचारी को दो साल की अवधि के भीतर दो मातृत्व अवकाश का लाभ न देना अवैधानिक है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान करता है। इसी क्रम में एक बार फिर कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इस फैसले में कहा है कि किसी भी महिला कर्मचारी को दो साल की अवधि के अंदर दो मातृत्व अवकाश का लाभ देना अवैधानिक है। हाईकोर्ट ने कहा कि मातृत्व लाभ अधिनियम में इस प्रकार का कोई रोक नहीं है कि दो साल के बाद ही मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ दो साल के अंदर भी दिया जा सकता है।

कोर्ट ने बीएसए का आदेश किया रद्द
हाईकोर्ट के इस आदेश के साथ कोर्ट ने फिरोजाबाद बेसिक शिक्षा अधिकारी के दो साल के अंदर मातृत्व अवकाश देने से इंकार करते हुए आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता को दूसरे मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए। इतना ही नहीं इसके साथ ही मातृत्व अवकाश की अवधि में वेतन सहित अन्य लाभ भी प्रदान किए जाए। मातृत्व अवकाश का आदेश जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने फिरोजाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बालू में तैनात सहायक अध्यापिका सुनीता यादव की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दी चुनौती 
साल 2020 में याचिकाकर्ता सुनीता यादव ने 180 दिनों का वैतनिक मातृत्व अवकाश लिया था। जिसके बाद याची ने दूसरे मातृत्व अवकाश के लिए साल 2022 मई में बीएसए फिरोजाबाद को आवेदन किया था। बीएसए ने याची के आवेदन को इस आधार पर निरस्त कर दिया कि दो मातृत्व अवकाश के बीच दो साल का अंतराल जरूरी है। इसी के बाद सुनीता यादव ने बीएसए के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर कोर्ट ने फिरोजाबाद बीएसए के आदेश को रद्द करते हुए याचिकाकर्ता को 180 दिनों का वैतिनक मातृत्व अवकाश देने का आदेश दिया है। यानी की ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि दो मातृत्व अवकाश के बीच दो साल का गैप जरूरी हो।

नोएडा: पीड़ित अखलाक की बेटी की अदालत में टली गवाही, गोकशी के आरोप में पीट-पीटकर हुई थी हत्या

दहेज उत्पीड़न के मामलों पर इलाहाबाद HC का अहम फैसला, 'FIR दर्ज होने के बाद 2 माह तक नहीं होगी कोई गिरफ्तारी'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द