हाईकोर्ट जज का अर्दली कमर पर पेटीएम लगा क्यूआर कोड से लेता था बख्शीश, देखें करप्शन की अनोखी PHOTOS

Published : Dec 01, 2022, 05:43 PM ISTUpdated : Dec 01, 2022, 06:01 PM IST
हाईकोर्ट जज का अर्दली कमर पर पेटीएम लगा क्यूआर कोड से लेता था बख्शीश, देखें करप्शन की अनोखी PHOTOS

सार

इलाहाबाद हाईकोर्ट जज के अर्दली को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उसके द्वारा कमर पर पेटीएम क्यूआर कोड के जरिए वकीलों से बख्शीश ली जाती थी। फोटो वायरल होने के बाद यह एक्शन लिया गया। 

प्रयागराज: कमर में पेटीएम का क्यूआर कोड स्कैनर लगाकर वकीलों से ऑनलाइन बख्शीश लेने वाले अर्दली को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल के आदेश पर निलंबित कर दिया गया। हाईकोर्ट जज के अर्दली की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चीफ जस्टिस ने इसे गंभीरता से लिया है। इसी के साथ रजिस्टार को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। 

निलंबन का आदेश किया गया जारी 
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट कैंपस में वर्दी पर पेटीएम का वॉलेट लगाकर वकीलों से बख्शीश लेने वाले कोर्ट अर्दली राजेंद्र कुमार को महानिबंधक ने निलंबित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने वायरल फोटो को गंभीरता से लिया और आदेश दिया। जिसके बाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग ने निलंबन का आदेश दिया। निलंबन की अवधि के दौरान राजेंद्र कुमार नजारत सेक्शन से संबद्ध रहेगा। 

पेटीएम से ली जाती थी वकीलों से बख्शीश
इस आदेश के बाद कोर्ट की अनुमति के बिना वह अपना स्टेशन भी नहीं छोड़ सकेगा। इसी के साथ निलंबन भत्तों का भुगतान भी होता रहेगा। आरोप है कि कैंपस में वह अपनी वर्दी पर पेटीएम वॉलेट लगाकर घूमता था। वकीलों द्वारा फुटकर न होने की बात कहे जाने पर उसके द्वारा वकीलों से उसी पेटीएम वॉलेज पर बख्शीश ली जाती थी। पेटीएम से ही वकीलों से ऑनलाइन टिप का भुगतान भी करवाया जाता था। ज्ञात हो कि बीते दिनों वायरल हुए फोटो में अर्दली का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच करवाई गई और उसके बाद स्पष्ट हुआ कि यह अर्दली कोई और नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार है। इसके बाद जस्टिस अजीत कुमार ने इसकी शिकायत मुख्य न्यायधीश से भी की थी। मुख्या न्यायाधीश ने मामले में महानिबंधक को पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही राजेंद्र कुमार को निलंबित कर नजारत विभाग से अटैच किया गया। 

आजमगढ़: युवक को निर्वस्त्र कर जमकर की गई पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए