चंदौली: पुलिस की पिटाई से छात्रा की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, सीबीआई जांच की थी मांग

Published : Jun 25, 2022, 08:06 AM IST
चंदौली: पुलिस की पिटाई से छात्रा की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, सीबीआई जांच की थी मांग

सार

चंदौली में पुलिस की पिटाई से छात्रा की मौत मामले में सीबीआई जांच को लेकर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। मामले में चार सप्ताह का समय दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंदौली सैयदराजा थाना पुलिस की ओर से गुंडा एक्ट में छापे के दौरान घर में घुसकर पिटाई से छात्रा की मौत मामले में सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 29 जुलाई को होनी है। आपको बता दें कि यह आदेश जस्टिस डॉ. कौशल जयेंद्र ठाकुर और जस्टिस गौतम चौधरी की खंडपीठ की ओर से विजय यादव व अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया है। दाखिल इस याचिका में सीबीआई की ओर से अधिवक्ता संजय कुमार यादव की ओर से पक्ष रखा गया।

दबिश में नहीं मिला था कन्हैया  
ज्ञात हो कि 1 मई 2022 को थाना शैयदराजा पुलिस ने एसएचओ उदय प्रताप सिंह के साथ मनराजपुर गांव में दबिश दी थी। यह दबिश कन्हैया यादव के घर पर दी गई थी। कन्हैया के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। कन्हैया को एडीएम चंदौली की ओर से 6 फरवरी 2022 को गुंडा घोषित किया गया था। जिस दौरान पुलिस टीम को उसके घर पर दबिश दी तो कन्हैया यादव वहां पर नहीं मिला। इस दौरान घर पर मिले लोगों की पुलिस ने जमकर पिटाई की। 

बहन की तहरीर पर पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत 
घर पर पुलिस की ओर से की गई मारपीट के बाद ही वहां 21 वर्षीय छात्रा निशा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने भाई याची का चालान कर दिया। मामले को लेकर पुलिस ने बहन गुंजा यादव की तरफ से दी गई शिकायत को दर्ज नहीं किया। इस मामले में ग्रामीणों की नाराजगी भी सामने आई और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। मामले को बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। कमिश्नर व तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद याची जमानत पर रिहा हुआ। 

सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

कानपुर हिंसा: बढ़ी फंडिंग के आरोपी मुख्तार बाबा की मुश्किलें, पंक्चर बनाने से करोड़पति बनने तक ऐसा रहा सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब