सार

अयोध्या की सरयू नदी में नव दंपति के नहाने के दौरान किस करने को लेकर वहां पर मौजूद लोगों ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए युवक की पिटाई की। इसका वीडिया जमकर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामजन्म भूमि अयोध्या के सरयू तट पर पर्यटकों की भीड़ हर समय देखने को मिल जाती है। राम जन्मभूमि के निर्माण शुरू होने के बाद से श्रद्धालुओं भारी संख्या में पहुंच रहे है। शहर में आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु और पर्यटक सरयू नदी में स्नान करने आते हैं। राम की पैड़ी में नहाने के दौरान पति ने अपनी पत्नी को किस किया। जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने कपल के साथ मारपीट और अभद्रता की। इसी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। 

सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंच रही पुलिस
पुलिस ने पिटाई करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस मामले में पति और पत्नी ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। केस पुलिस की तरफ से ही दर्ज किया गया है। यह वायरल वीडियो मंगलवार का है। राम की पैड़ी पर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योगा डे पर योगाभ्यास हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि मंत्री के जाने के दो घंटे बाद की यह घटना है। देर रात इससे जुड़े दो वीडियो भी सामने आ गए। इसमें नहाते समय पति अपनी पत्नी को किस करता दिख रहा है। दूसरे में उसकी पिटाई की जा रही है।

अश्लीलता का आरोप लगाकर लोगों ने युवक को पीटा
दरअसल वायरल वीडियो में नव दंपति राम की पैड़ी में लोगों के बीच नहाते दिखाई दे रहा है। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे को किसा किया तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने अश्लीलता का आरोप लगाकर पति की पिटाई शुरू कर दी। पहले तो पत्नी अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख महिला डर गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ रहा था जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया है। इसी को लेकर प्रशासन ने अब मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ अयोध्या पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस अब नव दंपत्ति से संपर्क के लिए भी जुटी हुई है।

इस मामले को लेकर नहीं दर्ज हुई कोई शिकायत
अयोध्या कोतवाली प्रभारी अश्विनी कुमार पांडे के मुताबिक आसपास के घर और दुकानदारों से जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच नयाघाट चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र को सौंपी गई है। वो घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे थे। वहीं इस मामले पर एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा था कि यह वीडियो एक हफ्ते पुराना है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस ये पता लगाने की कोशश कर रही है कि ये दंपत्ति कहां का रहने वाला है। साथ ही अगर उनकी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर: दूध गर्म करने पहुंची महिला और बच्चे गैस रिसाव में झुलसे, जिंदगी मौत के बीच लड़ रहे पिता और मासूम

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लाखों की आय करोड़ों में पहुंची, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ