जन्म के 3 दिन बाद ही मासूम की मौत, मां का दावा-तांत्रिक ने बच्चे की जिंदगी के बदले मांगे थे 1100 रुपए

Published : Nov 01, 2019, 07:54 PM IST
जन्म के 3 दिन बाद ही मासूम की मौत, मां का दावा-तांत्रिक ने बच्चे की जिंदगी के बदले मांगे थे 1100 रुपए

सार

यूपी के कानपुर में एक परिवार ने तीन दिन पहले जन्में बच्चे की मौत का जिम्मेदार एक तांत्रिक को ठहराया है। आरोप है कि तांत्रिक ने बच्चे की मां से कहा था कि अगर बेटे को जिंदा देखना चाहती हो तो 1100 रुपए दे दो।

कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में एक परिवार ने तीन दिन पहले जन्में बच्चे की मौत का जिम्मेदार एक तांत्रिक को ठहराया है। आरोप है कि तांत्रिक ने बच्चे की मां से कहा था कि अगर बेटे को जिंदा देखना चाहती हो तो 1100 रुपए दे दो। 

क्या है पूरा मामला
रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में रहने वाले राजकुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी नीलम ने तीन दिन पहले एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। इनके पड़ोस में संजय और उसके गुरू रूपचंद्र रहते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों तंत्रमंत्र करते हैं। आरोप है कि दोनों ने नीलम को चेतावनी दी थी कि अगर बच्चे को जिंदा रखना है तो 1100 रुपए का न्यौछावर कर दो। वर्ना बच्चा जिंदा नहीं रहेगा।

डॉक्टर के पास जाते समय भी तांत्रिक ने कही ये बात
राजकुमार ने बताया, जन्म के दो दिन बाद अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ गई। उसे जब डॉक्टर के पास ले जाने लगे तो संजय ने रास्ता रोक लिया और बोला कि बच्चे को डॉक्टर की नहीं तांत्रिक बाबा की जरुरत है। इसे तंत्रमंत्र ही बचा सकता है अभी भी समय है, 1100 रुपए दे दो तो इसकी जान बच जाएगी। हमने उसकी बात नहीं सुनी और डॉक्टर के पास चले गए। कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।

तांत्रिक 2 बार कर चुका है ऐसा
नीलम का आरोप है कि उसके बच्चे की जान तांत्रिक ने ली है। उन्होने बताया, मेरा बच्चा तीन दिन पहले नॉर्मल हुआ था। पड़ोसी तीन दिन से कह रहा था कि 1100 रुपए देदो तुम्हारे बच्चे को ठीक कर देंगे। उसी दिन तांत्रिक ने मेरे हसबैंड का हाथ भी खराब कर दिया था। वो लगातार आते जाते सब को टोक रहा था। उसी ने झाड़फूंक करके मेरे बच्चे को मार डाला। वो एक बार और ऐसा कर चुका है और दोबारा फिर उसी तरह का काम किया। पुलिस भी हमारी बात पर भरोसा नहीं कर रही। मुझे इंसाफ चाहिए। 

दूसरे लोगों का क्या है कहना
अन्य पड़ोसी रवि कुमार सागर के मुताबिक, मोहल्ले में संजय अपनी पत्नी सोनी के साथ रहता है। उसके गुरू रूपचंद्र रोजाना घर आते हैं। वो लोग पूरी-पूरी रात तंत्रमंत्र की पूजा करते हैं। तंत्रमंत्र कर लोगो को परेशान करते हैं। लोगों की तबियत खराब कर देते हैं। इसके बाद उसे ठीक करने के नाम पर पैसों की वसूली करते हैं। पुलिस ने तांत्रिक को पकड़ा था, लेकिन फिर छोड़ दिया। 

पुलिस का क्या है कहना
सीओ आरके चतुर्वेदी के मुताबिक, रायपुरवा से एक परिवार आया था। उसके पड़ोस में एक तांत्रिक रहता है। महिला ने बताया कि तांत्रिक ने कहा था कि तुम्हारा बच्चे की गर्भ में ही मौत हो जाएगी। महिला को ऐसा लगा कि उसके कहने की वजह से उसके बच्चे की मौत हुई। थानाध्यक्ष को मामले की जांच के लिए बोला गया है। हालांकि, यह सिर्फ अंधविश्वास है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Homeguard Bharti 2025: 45 हजार पद, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, लास्ट डेट नजदीक
यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर