RSS वर्कर का आरोप: लॉकअप में बंद कर पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, हंगामे के बाद दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यूपी के अमेठी में एक आरएसएस कार्यकर्ता को पुलिस लॉकअप में बंद कर थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और हंगामा किया।

अमेठी (Uttar Pradesh). यूपी के अमेठी में एक आरएसएस कार्यकर्ता को पुलिस लॉकअप में बंद कर थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और हंगामा किया। मामला बढ़ता देख एसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें, अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है।

क्या है पूरा मामला 
मामला कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम केशव नगर में एक युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। युवक ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित युवक को अपने साथ थाने ले गई। सूचना मिलते ही संघ कार्यकर्ता मानवेंद्र सिंह  बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह के साथ थाने पहुंचे। मानवेंद्र का आरोप है कि देर रात थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और आधा दर्जन सिपाहियों ने एसएचओ की मौजूदगी में उन्हें लॉकअप में बंद कर लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा। 

Latest Videos

बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड
दूसरे दिन यानी मंगलवार सुबह प्रताड़ित किए जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी और संघ कार्यकर्ता थाने पहुंचे। सभी सभी आरोपी दरोगा के साथ ही सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख अमेठी एसपी ख्याति गर्ग ने आरोपी दरोगा विजय सिंह और चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। वहीं, पीड़ित मानवेंद्र का कहना है कि वो मामले को लेकर सीएम योगी से शिकायत करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव