बर्थडे स्पेशल: राष्ट्रपति और पीएम मोदी के साथ विपक्ष ने भी सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, जानिए क्या कहा

रविवार की सुबह से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर आम लोगों के साथ साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ramnath kovind) , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती समेत कई प्रमुख लोगों ने योगी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) व गोरखपुर (Gorakhpur) की प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ का 50 वां जन्मदिन आज सोशल मीडिया से लेकर देश व प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार की सुबह से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर आम लोगों के साथ साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ramnath kovind) , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती समेत कई प्रमुख लोगों ने योगी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

फोटो शेयर करके राष्ट्रपति ने दी बधाई
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वक्त यूपी प्रवास पर हैं। कानपुर में अपने गांव के भ्रमण के बाद वे सीधे गोरखपुर पहुंचे। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। आज सीएम योगी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा कि 'अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति ने आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएँ दीं'।

 

पीएम मोदी बोले- 'योगी के कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके 50वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनकी सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं'। इसी के साथ किसी ने बुलडोजर बाबा से समंबोधित करते हुए तो किसी ने हिंदू नेता बताकर सीएम योगी को बधाई दी। 

यूपी को गुंडाराज से मुक्तकर विकासोन्मुख शासन दिया- अमित शाह
अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आपने जिस प्रकार उत्तरप्रदेश को गुंडाराज व माफियाराज से मुक्त कर विकासोन्मुख शासन दिया है उससे प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान बना रहा है।आप स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बसपा प्रमुख ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में पूरी शक्ति और युक्ति से जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वे समर्पित भाव से निरंतर परिश्रम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे और दीर्घायु करे। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी सीएम योगी को बधाई देते हुए लिथा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना।

भाजपा के कई बड़े चेहरों के साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों, मध्य प्रदेश और हरियाणा के सीएम के साथ अक्षय कुमार जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने सीएम योगी को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। हाल ही में समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होने लिखा कि राष्ट प्रहरी एवँ जनप्रिय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार परम श्रद्धेय आदरणीय श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं, ईश्वर आपको दीर्घायु प्रदान करें और आप प्रदेश एवँ देश की सेवा करते रहें।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय