
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले अंबेडकरनगर में गणेश चतुर्थी पर बधाई संदेश भेजना मुस्लिम युवक को महंगा पड़ गया है। अब उसको धड़ से सिर कलम करने की धमकी मिल रही है। पुलिस को तहरीर देकर युवक ने कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने कदम उठाते हुए एक आरोपी के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया। दरअसल मुस्लिम युवक हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करता है। इतना ही नहीं वह संतों और संघ के पदाधिकारियों के संपर्क में भी रहते और उनके साथ फोटो भी खिंचवाते है। युवक की यह बात मुस्लिमों को पंसद नहीं है।
हिंदू संत और धर्माचार्यों से है काफी पहचान
जानकारी के अनुसार शहर के नोनारा गांव का है। यहां के सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी उर्फ पप्पू हंसवर इसी गांव में रहते हैं। वह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यकर्ता भी हैं। अहमद ने बताया कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। अपने धर्म के अलावा हिंदू देवी-देवताओं की पूजा अर्चना हूं। जिसकी वजह से अयोध्या के कई हिंदू संत और धर्माचार्यों से हमारी जान पहचान है। इसके अलावा संघ के कई पदाधिकारियों से भी जान पहचान है और उनके साथ फोटो भी है। जो मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को पसंद नहीं है।
गणेश जी की फोटो भेजा तो मिली ऐसी धमकी
नोनारा गांव के निवासी सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी आगे कहते है कि मैंने गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की फोटो के साथ सभी को बधाई संदेश भेजा। हिंदू नेताओं और धर्माचार्यों को बधाई दी। इसी दौरान जिले के रहने इश्तियाक अहमद नाम के शख्स को गलती से गणेश जी की चित्र भेज दिया। इसी के बाद बाद सिराज और मोहम्मद मुशीर नाम के युवक ने बारी-बारी फोन करके गालियां दी। इतना ही नहीं दोनों ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही धड़ से सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं।
मुकदमा न दर्ज कर शांति भंग का किया चालान
मुस्लिम नामजत युवकों के द्वारा धमकी मिलने के बाद सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी काफी डरा सहमा है। उसने पुलिस को तहरीर भी दी है पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है बल्कि आरोपी सिराज को शांति भंग में चालान कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर इस बात पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक मुशीर, सलाहुद्दीन सहित चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। राज्य में पहले भी ऐसे मामले आ चुके है, जो मुस्लिम लोगों ने गणेश चतुर्थी के दौरान पूजा की है तो उनको जान से मारने की धमकी भी मिली है।
'वर्ल्ड डेयरी समिट सम्मेलन' पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए क्या है खास
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।