अयोध्या में की गई अमेठी के युवक की हत्या, हनुमान मंदिर परिसर में मिला शव

Published : Jul 03, 2022, 12:16 PM ISTUpdated : Jul 03, 2022, 01:03 PM IST
अयोध्या में की गई अमेठी के युवक की हत्या, हनुमान मंदिर परिसर में मिला शव

सार

अयोध्या में मंदिर परिसर में एक युवक का शव मिला। युवक अमेठी का रहने वाला था जो कि रिश्तेदारी में अयोध्या आया हुआ था। मंदिर परिसर में शव मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

अयोध्या: अमेठी के रहने वाली युवक की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या अयोध्या में की गई जहां वह रिश्तेदारी में आया था। युवक मंदिर प्रांगण में सो रहा था जहां सुबह लोगों ने उसका शव देखा। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। 

बिजली न आने पर गए थे मंदिर परिसर
जिस जगह पर युवक का गला रेता गया था वहां घटनास्थल पर काफी ज्यादा खून बिखरा हुआ था। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए थे। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। हत्या करने वालों की पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। इस बीच साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिंक टीम की मदद ली जा रही है। आपको बता दें कि अमेठी जनपद के अंगूरी गांव के शिवरतगंज निवासी पंकज शुक्ला कुमारगंज के भुआपुर में अपनी ननिहाल में तकरीबन दो माह से रह रहे थे। इस बीच शनिवार को गर्मी और बिजली न आने पर वह रात में घर के सामने बने हनुमान मंदिर परिसर में सोने चले गए। उनका शव रविवार की सुबह मंदिर के बरामदे में मिला। 

भारी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती

मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी, प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस बीच गांव में कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। थाना प्रभारी विवेक सिंह ने जानकारी दी कि वारदात की वजह क्या थी इसको लेकर छानबीन जारी है। इस बीच कौन-कौन घटना में शामिल है इसके बारे में जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

गोरखपुर: घर के दरवाजे पर बुलडोजर लेकर पहुंचे थाना प्रभारी, सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित ने किया सरेंडर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग