UP BEd JEE 2022: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को, एडमिट कार्ड हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल्स

Published : Jul 03, 2022, 12:09 PM IST
UP BEd JEE 2022: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को, एडमिट कार्ड हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल्स

सार

उत्तर प्रदेश बीएड एंट्रेंस 2022 का आयोजन 6 जुलाई 2022 को सभी 75 जिलों में किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाएं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी खबर है। बीएड के एंट्रेंस की परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को सभी राज्य के 75 जिलों में किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते है। एग्जाम सेंटर में सभी विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड लेकर ही सेंटर पर जाए। इस बार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन  महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली की ओर से किया जाएगा। खास बात तो यह है कि इस बार शैक्षणिक सत्र 2022-2024 में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 6.72 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

बीएड प्रश्नपत्रों में 400 अंकों के होंगे प्रश्न
बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार भी 400 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों प्रश्नपत्रों में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। पहले प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान भाषा से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे। वहीं दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। हमेशा की तरह इस बार भी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। एक प्रश्न गलत होने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। पास करने वाले अभ्यर्थी यूपी में स्थित सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) पाठ्यक्रम आयोजित किया जाता है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी। जिसका परिणाम 5 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा। जबकि 10 अगस्त से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

प्रदेश के इन 19 विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलेगा। इनमें डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज शामिल हैं। 

वाराणसी: पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे मुख्य सचिव, 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी

सिद्धार्थनगर: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, शक होने पर उतार दिया मौत के घाट

कुशीनगर: बारात में डांसर के साथ नाचने से मना करने पर युवक ने मचाया उत्पात, विरोध करने पर दिखाई दबंगाई

संतकबीरनगर: महिला होमागार्ड से दुष्कर्म के आरोप में सिपाही पर FIR, पीड़िता ने पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज