
वाराणसी: उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Chunav) के लिए काउंटिंग (UP Chunav Counting) से पहले वाराणसी (Varanasi News) में मंगलवार की शाम को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम से लदी दो गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। वाराणसी के पहड़िया मंडी से ईवीएम को ले जाते समय दो गाड़ियों को सपाइयों ने पकड़ लिया और इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा दावा करते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वाराणसी में मतगणना स्थल से ईवीएम ले जाते दो वाहनों को सपाइयों ने पकड़ा है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि वाराणसी के डीएम (Varanasi DM) स्थानीय उम्मीदवारों को कोई जानकारी दिए बिना ईवीएम ले जा रहे हैं। चुनाव आयोग को इस पर गौर करना चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने लगाए आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह डीएम गड़बड़ी करा रहा है। मैं बहुत अच्छे से इसे जनता हूं। यह डीएम किसके अंडर में काम कर रहा है, ये सब जानते हैं। चुनाव आयोग को जिलाधिकारी बनारस पर त्वरित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं है। लोगों को खुद लड़ना पड़ेगा लोकतंत्र बचाने के लिए। मैंने काउंटिंग सेंटर पर जैमर की भी मांग करी है, ताकि कोई टेक्निकल ब्रीच ना हो। जो भविष्यवाणी सत्ता में बैठे लोग करें, वह एग्जिट पोल में हूबहू कैसे आ सकता है?
ADG की गाड़ी पर हुआ पथराव, ड्राइवर को आई चोट
इस बीच रात करीब ग्यारह बजे एडीजी की गाड़ी पर मौके पर जुटे लाेगों ने पथराव कर दिया। इससे उनके चालक लालता को चोट आई। मंडी गेट के बाहर भीड़ ने कमिश्नर की फ्लीट को रोका और बैरिकेडिंग लगा दिया। पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग गिरा कर जब गाड़ी निकालने का प्रयास किया जा रहा था तो पथराव शुरू हो गया। ड्राइवर लालता प्रसाद यादव के घायल होने पर उनको दीनदयाल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह ने क्षतिग्रस्त इनोवा कार को मुख्यालय 95 केरिपु बल के गेट के अंदर कराया। उसी दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव भी कर दिया गया। वहीं सिगरा थाना की गाड़ी में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया।
सपा कार्यकर्ताओं ने रोके थे EVM से लदे वाहन
आपको बता दें कि मंगलवार शाम पहड़िया मंडी से दो वाहन में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा इतना जोरदार था कि पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर सपाइयों को समझाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि पहड़िया मंडी में दो वाहन पर ईवीएम लदकर कहीं जा रहा था, तभी मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया। जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में समाजावदी पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस पहड़िया मंडी के पास स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद हैं।
इन EVM का चुनावी EVM से कोई वास्ता नहीं- डीएम वाराणसी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि इन ईवीएम का चुनावी ईवीएम से कोई वास्ता नहीं है। वाराणसी डीएम ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को बुला लिया गया है, मतदान के दिन इस्तेमाल की गई ईवीएम की सूची उन्हें मेल कर दी गई है। हार्ड कॉपी आज दी जा रही है। इन 20 ईवीएम (प्रशिक्षण के लिए) को अलग से वाहन में रखा जाता है। नंबरों का मिलान किया जा रहा है और उम्मीदवारों को दिखाया जा रहा है कि ये वोटिंग वाले ईवीएम नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।