Amit Shah in UP: पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देखने PGI पहुंचे शाह, फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का भी किया शिलान्यास

रविवार को शाह लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने सरोजनीनगर में यूपी स्टेस्ट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट (UP State Forensic Institute) का शिलान्यास किया। पीजीआई (SGPGI) जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2021 10:08 AM IST

लखनऊ। यूपी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पीजीआई (SGPGI) जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Andolan) का प्रमुख चेहरा कल्याण सिंह पिछले काफी दिनों से गंभीर है। कुछ महीनों पहले ही वह कोरोना को मात दिए थे। श्री सिंह की हालत लगातार बिगड़ रही है। 

रविवार को शाह लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने सरोजनीनगर में यूपी स्टेस्ट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट (UP State Forensic Institute) का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। विपक्षी दलों का सरकार बनाने का सपना चकनाचूर होगा। 

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना मैनेजमेंट की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए बेहतर इंतजामों और प्रयासों की तारीफ की है। सपा की पूर्व सरकार पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि खुद तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को इन्वेस्टमेंट समिट के लिए दिल्ली जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने अभूतपूर्व काम किया है। यूपी की अर्थव्यवस्था दुगुनी कर दी है। 

उधर, योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हमने माफिया राज को खत्म किया है। माफिया का कमर तोड़ते हुए 1564 करोड़ की उनकी संपत्तियों को जब्त किया है। फारेंसिक इंस्टीट्यूट जहां बनेगा उसे भी माफिया कब्जा कर प्लाटिंग करना चाह रहा था लेकिन अब यहां विश्वस्तरीय इंस्टीट्यूट बनेगा। यूपी पुलिस ने इस इंस्टीट्यूट की 142 एकड़ जमीन माफिया से बचाई है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया