अमित शाह ने पूछा बुआ-बबुआ की सरकार में बिजली-गैस मिला था क्या? जवाब मिला नहीं इस पर उन्होंने कहा कि यह बुआ-बबुआ नहीं कर सकते मोदी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा 2014 जीता, 2017 जीता, 2019 जीता। अब चौका लगाने के लिए कौन जीतेगा। अबकी बार भाजपा 300 पार होगा या नहीं होगा।
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बीजेपी (BJP) के चाणक्य व देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने सूबे के अंदर भाजपा खेमें में सीएम योगी (CM Yogi Aditiyanath) को लेकर चल रहे गतिरोध पर विराम लगा दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में मंच से कहा सुलतानपुर वालों योगी के हाथ मजबूत कर दो। यह बात कहकर गृहमंत्री ने साबित कर कि 2022 में भाजपा सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री की कुर्सी योगी आदित्यनाथ ही संभालेंगे।
लखनऊ तक जाए सुलतानपुर की आवाज
शहर के आवास विकास स्थित ग्राउंड पर 50 हजार की भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा सुलतानपुर वालों की आवाज को क्या हो गया है? मैं ढ़ाई साल बाद आया हूं। जाए आपकी आवाज लखनऊ तक पहुंचे पता चल जाए कि सुलतानपुर में भाजपा वाले जमा हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस (SP,BSP, Congress) तीनों मिलकर आ जाएं हमारा कुछ बिगाड़ नहीं कर पाएंगे। अमित शाह ने पूछा बुआ-बबुआ की सरकार में बिजली-गैस मिला था क्या? जवाब मिला नहीं इस पर उन्होंने कहा कि यह बुआ-बबुआ नहीं कर सकते मोदी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा 2014 जीता, 2017 जीता, 2019 जीता। अब चौका लगाने के लिए कौन जीतेगा। अबकी बार भाजपा 300 पार होगा या नहीं होगा।
गृहमंत्री ने समझाई विपक्ष की ABCD
वहीं अमित शाह ने आगे कहा समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है। इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक, B का मतलब है- भाई-भतीजावाद, C का मतलब है- करप्शन और D का मतलब है - दंगा। अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी के पास से इनकम टैक्स की रेड में ₹250 करोड़ रूपये मिले। सपा मुखिया प्रदेश की जनता को बताएं कि कहाँ से आया ये पैसा? ये उत्तर प्रदेश की गरीब जनता से लूटा हुआ पैसा है। अब जनता को पलायन कराने वाले गुंडे खुद पलायन कर रहे। धारा 370 हटानी चाहिए या नहीं। सपा बसपा कांग्रेस यह सारे नहीं चाहते। आज हमारा कश्मीर भारत का अंग बना है। 15 मिनट के अपने भाषण के अंत में कहा उत्तर प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाएंगे इसलिए योगी के हाथ मजबूत करें।
हरदोई रैली में बोले अमित शाह- सपा और बसपा की ABCD पर बीजेपी ने फेरा पानी, समझाया मतलब