
लखनऊ (Uttar Pradesh). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को लखनऊ के रामकथा पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जगरूकता रैली की। उन्होंने कहा, कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में अंधी हो गई है। अखिलेश बाबू आप कुछ न ही बोले तो कहा है। लोगों की बाते सुनकर बोले देते हैं। जरा 5 मिनट मंच पर आकर सीएए पर बोलकर तो दिखाओ। कुछ पढ़ भी लिया करो। सपा, बसपा, कांग्रेस और टीएमसी देश के लोगों में भ्रम फैला रही है। मैं डंके के चोट पर कहता हूं कि किसी भी कीमत पर सीएए वापस नहीं होने वाला। मोदी जी बिल लेकर आए, जिसे लेकर देश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बता दें, शाह की सीएए के समर्थन में यह छठी रैली है। इससे पहले वे अहमदाबाद, जोधपुर, नई दिल्ली, जबलपुर, वैशाली में जनसभाएं कर चुके हैं।
शाह ने रैली में आए लोगों से मिलवाया ये नंबर
रैली को संबोधित करने के दौरान शाह ने लोगों से मोबाइल निकालने के कहा। फिर सभी को डायल मोड पर जाने के लिए कहा और फिर 8866288662 नंबर मिलने के लिए कहा। बाद में पूछते हुए कहा इससे मोदी जी को समर्थन मिल जाएगा।
70 साल से पीड़ित लोगों को मोदी जी ने दिया जीने का मौका
राहुल बाबा, अखिलेश, ममता, मायावती से मैं सार्वजनिक चर्चा के लिए तैयार हूं। अल्पसंख्यक छोड़ दीजिए, किसी की भी नागरिकता चली जाए तो बता दीजिएगा। देश में धरना, दंगा कराए जा रहे हैं। कांग्रेस, सपा, बसपा और तृणमूल लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। सीएए में किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है। यह नागरिकता देने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में करोड़ो लोग अत्याचार सह रहे हैं। मैंने उनके दर्द को सुना है। सामूहिक बलात्कार किया जाता है। जबरन निकाह, धर्म परिवर्तन कराया जाता है। हजारों मंदिर, गुरुद्वारे तोड़े जाते हैं। अफगानिस्तान के अंदर आसमान को छूने वाला भगवान बुद्ध के पुतले को गोले दागकर जीर्ण शीर्ण करने का पाप हुआ। यह आजादी के समय चला रहा है। 70 साल से पीड़ित लोगों को मोदी जी ने उनके जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया।
शाह ने गिनाई मोदी सरकार की ये उपलब्धियां
# सर्जिकल स्ट्राइक
# एयर स्ट्राइक
# ट्रिपल तलाक बिल
# धारा 370 खत्म करना
# राम मंदिर निर्माण
# नागरिकता संशोधन बिल
रैली के बाद दूर हो जाएगा सीएए पर लोगों का भ्रम
यूपी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- सीएए क्यों जरूरी है? आम जनता को ये जानना बहुत जरूरी है। देश में सीएए को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा। मुस्लिम लोगों को डराया जा रहा। रैली के बाद साफ हो जाएगा कि सीएए लागू होने से किसी को कोई खतरा नहीं है।
लखनऊ में तीन दिनों से जारी है महिलाओं का धरना
बता दें, नागरिकता काननू के विरोध में लखनऊ के घंटाघर पर बीते 3 दिनों से महिलाएं धरने पर बैठी हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और उनके समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट भी हो रहे हैं। वहीं, पुलिस ने 112 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।