मरीज को देखकर लौट रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत, जेसीबी से निकाले गए शव

Published : Jan 21, 2020, 11:38 AM IST
मरीज को देखकर लौट रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत, जेसीबी से निकाले गए शव

सार

यूपी के अमेठी में मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखकर वापस लौटे थे।

अमेठी (Uttar Pradesh). यूपी के अमेठी में मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखकर वापस लौटे थे।

मरीज को देखकर वापस लौट रहे थे सभी
हादसा कोतवाली क्षेत्र के बारहमासी कस्बे के पास हुआ। लाला का पुरवा भरेथा के रहने वाले 6 लोग सोमवार देर रात गाड़ी से संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हालचाल लेने के बाद घर वापस लौट रहे थे। गौरीगंज अमेठी हाइवे पर बारहमासी कस्बे के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। आमने सामने हुई भीषण टक्कर में कार सवार सुरेंद्र कश्यप, श्रीचंद, कल्पनाथ, धीरज और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। 

जेसीबी से कार से निकाले गए लोग
सीओ ने बताया, बोलेरो में 6 लोग सवार थे। एक व्यक्ति को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर किसी तरह बोलेरो सवार लोगों को बाहर निकाला। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League Season 2 का पूरा शेड्यूल जारी, 24 दिसंबर से शुरू होगा UPKL
अब यूपी के MSME जाएंगे ग्लोबल, योगी सरकार की नई MICE योजना ने बदला खेल