हरदोई रैली में बोले अमित शाह- सपा और बसपा की ABCD पर बीजेपी ने फेरा पानी, समझाया मतलब

अमित शाह ने यहां कहा कि बीजेपी ने सपा-बसपा की ABCD पर पानी फेर दिया। इसके बाद हरदोई की रैली में अमित शाह ने लोगों को इस ABCD का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा, कि A का मतलब अपराध और आतंक, B का अर्थ भाई-भतीजावाद, C से करप्शन और D से दंगा। भाजपा ने इनकी इस ABCD पर पानी फेरने का काम किया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 9:45 AM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) को लेकर बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरदोई की रैली (Hardoi Rally) में विपक्ष समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने यहां कहा कि बीजेपी ने सपा-बसपा की ABCD पर पानी फेर दिया। इसके बाद हरदोई की रैली में अमित शाह ने लोगों को इस ABCD का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा, कि A का मतलब अपराध और आतंक, B का अर्थ भाई-भतीजावाद, C से करप्शन और D से दंगा। भाजपा ने इनकी इस ABCD पर पानी फेरने का काम किया।

छापेमारी के मुद्दे पर अखिलेश पर बरसे शाह
अमित शाह ने इसके साथ ही कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain IT Raid) के घर पर छापे में करोड़ों रुपये की नकदी मिलने को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘इनकम टैक्स ने रेड लगाई तो भाई अखिलेश के पेट में बहुत मचलन हुई। पहले पूछते थे क्यों रेड लगा रहे हो… और आज उनको जवाब देते नहीं बनता। समाजवादी इत्र बनाने वाले के पास 250 करोड़ रुपये कैश मिला। ये किसका है? ये यूपी की गरीब जनता का लूटा हुआ पैसा है।’

सपा में एक जाति का विकास होता था : अमित शाह
अमित शाह ने हरदोई रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि एक पत्रकार भाई पूछ रहे थे कि इस बार उत्तर प्रदेश में क्या होगा, तो मैंने कहा हरदोई में देख लो पता चल जाएगा कि यूपी में क्या होगा। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के राज में कभी समाज का विकास होता था क्या? सपा आती थी तो एक जाति का विकास होता था। बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था। मोदी जी आए तो ‘सबका साथ-सबका विकास’ हो रहा है।

मोदी-शाह और नड्डा समेत यूपी दौरे पर आ रही चुनाव आयोग का टीम, जानिए क्या है प्लानिंग

जालौन में अमित शाह ने संबोधित की अपनी पहली रैली, बुआ और बबुआ की पार्टी को बताया जातिवादी

 

Share this article
click me!