यूपी में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे अमित शाह, 23 जनवरी को वर्चुअल रैली को कर सकते हैं संबोधित

जानकरी के अनुसार, प्रतिबंध के बाद 23 जनवरी को होने वाली बीजेपी की वर्चुअल रैली को गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने वर्चुअल रैली करने की अनुमती दे रखी है। साथ ही पांच-पांच लोग प्राचार कर सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 1:55 PM IST

लखनऊ: अचार संहिता लागू होने के बाद सभी तरह के रैली-रोड शो को प्रतिबंधित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने पहले ये रोक 15 जनवरी तक लगाई थी फिर हालतों की समीक्षा करने के बाद कोरोना के चलते 22 जनवरी तक रोक लगा दी गई। सूत्रों की मानें तो बीजेपी 23 जनवरी से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे की तैयारी में है।

जानकरी के अनुसार, प्रतिबंध के बाद 23 जनवरी को होने वाली बीजेपी की वर्चुअल रैली को गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने वर्चुअल रैली करने की अनुमती दे रखी है। साथ ही पांच-पांच लोग प्राचार कर सकते हैं।

Latest Videos

403 सीटों पर विधानसभा स्तर पर मॉनिटरिंग करेंगी अलग अलग टीम
विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतर गई है। उत्तर प्रदेश के 403 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रचार प्रसार को शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार हर घर 5-5 कार्यकर्ता "डोर टू डोर" जनसंपर्क कर रहे हैं । इतना ही नहीं बीजेपी के देशभर के कार्यकर्ताओं का डेरा उत्तर प्रदेश में लगने वाला है और यह कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर गली, चौराहे ,मोहल्लों में लोगों से संपर्क करेंगे। विधानसभा स्तर पर इसकी माॅनिटरिंग भी की जा रही है साथी बीजेपी अपने विकास पत्रों को भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं । और लोगों को तिलक कर स्वागत कर रही हैं। जिसकी शुरुआत आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022)  की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके चलते 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान शुरू होगा। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt