अभिभावकों के खाते में आएगी बेसिक शिक्षा वाले विद्यार्थियों के स्कूल खर्च की धनराशि, प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश

Published : Mar 22, 2022, 10:54 AM IST
अभिभावकों के खाते में आएगी बेसिक शिक्षा वाले विद्यार्थियों के स्कूल खर्च की धनराशि, प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश

सार

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल वाले विद्यार्थियों के स्कूल खर्च जैसे यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर, जूता मोजा की धनराशि अभिभावकों के खाते में आएगी। जिसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शैक्षिक सत्र 2022-2023 में भी यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग प्रति छात्र-छात्रा 1100 रुपये का भुगतान भी कर रहा है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश है कि धनराशि बैंक खातों में भिजवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दें। 

पहली बार धनराशि अभिभावकों के खातों में
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2021-2022 में पहली बार कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी गई थी। इससे पहले विद्यालयों के प्रधानाध्यपक के खाते में धनराशि आती थी जिसके बाद सारे इंतजाम उनको करने पड़ते थे। लेकिन अब नए शैक्षिक सत्र में भी धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजे जाने के आदेश दिए गए हैं। इससे स्कूल का काम पहले से आसान हो गया है। इसलिए खातों को आधार से जोड़ा जाना जरूरी है।

छात्र-छात्राओं को प्रेरणा पोर्टल पर कराया जाए अपलोड
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे 20 मई तक धन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि विद्यालयों में नव नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। वहीं पहले से पंजीकृत छात्र-छात्राओं को नवीनीकृत कराया जाए।

साथ ही यह भी निर्देश है कि स्कूलों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का आधार नंबर व उनके अभिभावकों का आधार नंबर और उनकी सहमति पत्र के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया जाएगा। जिनका आधार कार्ड नहीं बना हो उनका आधार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध आधार किट्स के जरिए से तत्काल बनवाया जाए। इस कार्य के लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे। विद्यालय स्तर पर रखे छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के आधार का प्रमाणीकरण प्रेरणा डीबीटी मोबाइल एप के माध्यम से प्रधानाध्यापक व शिक्षक कराएंगे।

मोबाइल एप पर छात्र-छात्राओं का फोटो करेंगे अपलोड 
प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने पत्र में लिखा है कि 2021-2022 में लाभान्वित छात्र-छात्राओं को नए शैक्षिक सत्र में तभी लाभ दिए जाने पर विचार किया जा रहा है, जब उन्होंने धनराशि से संबंधित सामग्री खरीद ली हो। इसके संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोबाइल एप पर इसकी सूचना व यूनीफार्म आदि से सुसज्जित छात्र-छात्रा का फोटो अपलोड करेंगे। मोबाइल एप पर फोटो अपलोड करने की सुविधा दी जा रही है। अभिभावकों को भुगतान पिछले वर्ष की तरह मोबाइल एप के माध्यम से ही किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अखिलेश के खास नेता, यूपी चुनाव में हार के बाद एक और झटका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Schools Closed: लखनऊ में आज से स्कूल बंद, जानिए कब तक रहेगी छुट्टी
Year Ender 2025: योगी सरकार का निवेश मॉडल बना यूपी की पहचान, देशभर में चर्चा