अमरोहा में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, बवाल और फायरिंग के बीच 13 घायल

अमरोहा में चुनावी रंजिश के चलते विवाद का मामला सामने आया है। यहां रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान 13 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है। 

अमरोहा: नौगांवा सादात में दो परिवारों के बीच चल रही रंजिश के बाद जमकर मारपीट हुई। यह रंजिश विधानसभा चुनाव के बाद और भी बढ़ गई जिसके बाद लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। सामने आए बवाल के बाद दोनों ही पक्षों के 13 लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद जांच जारी है। 

घटना नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के मजरा दौलतपुर उर्फ पृथीपुर गांव की है। इस गांव में अनवार और जमीर हुसैन का परिवार रहता है। अनवार पेशे से किसान हैं और उनका बेटे शमशाद बीजेपी का बूथ अध्यक्ष है। वहीं जमीर हुसैन का बेटा मीर खान पूर्व प्रधान है। इन दोनों ही परिवारों के बीच पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। एक माह पूर्व भी दोनों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। इसी को लेकर पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ शांतिभंग को लेकर कार्रवाई भी की थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही परिवारों के बीच में आपसी रंजिश और भी अधिक बढ़ गई। 

Latest Videos

भाजपा और सपा को लेकर आमने-सामने थे पक्ष 
यह दोनों ही पक्ष समाजवादी पार्टी और भाजपा को वोट देने को लेकर आमने-सामने थे। गुरुवार तड़के चार बजे सहरी के बाद ही दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए। आपसी कहासुनी के बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे के साथ ही वहां कई राउंड फायरिंग भी हुई। इसमें शमशाद, कामिनी, दिलशाद, सहारून, रिहान, नवाजिश समेत 13 लोगों घायल हो गए। वहीं जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। 

बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा गया 
पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पाया। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। वहीं इस बीच छर्रे लगने से घायल सहारुन समेत 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि दोनों ही पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर एक बार फिर मारपीट हुई है। हालांकि उनका कहना है कि फायरिंग होने और छर्रे लगने की बात सामने नहीं आई है। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'