अमरोहा में मुर्दों के खाते में भेजी जा रही थी पीएम किसान सम्मान किस्त, इस मामले का ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कृषि विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर 200 किसानों के खाते में उनकी मौत के बाद भी पैसे डाल दिए गए थे।

 

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में करीब 200 किसानों को मरने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही थी।  इसका खुलासा तब हुआ जब खुद मृतक किसानों के परिजनों ने इसकी जानकारी कृषि विभाग को आकर दी। इसके बाद कृषि विभाग में अफरा-तफरी मच गई है।

मृतक के खातों में जा रहा था पैसा
यूपी के अमरोहा से एक गजब की खबर सामने आई है। जहां पर इंसान दुनिया में नहीं है फिर उसके खाते में पैसे जा रहे है, जानकार अचंभा हुआ होगा लेकिन ऐसी ही खबर अमरोहा से सामने आ रही है। जहां पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इस मामले में कृषि विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जिसमें 200 मृतक किसानों के खाते में भी सीधे किसान सम्मान निधि भेजी जा रही थी। इसका खुलासा किसी जांच में नहीं हुआ बल्कि तब लगा जब मृतक किसानों के परिजनों ने खुद विभाग में आकर इसकी जानकारी दी। इस खबर के सामने आते ही कृषि विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतकों के परिजनों से किसान सम्मान निधि का पैसा वसूलने का काम शुरू कर दिया है।

Latest Videos

पैसै की वसूली शूरु
अमरोहा जिले भर से अब तक 110 मृतकों के परिवारों से पैसा वसूला जा चुका है। इस पूरे मसले पर कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 'जिले भर के किसानों का डाटा कलेक्ट कर लखनऊ भेजा जाता है और वह डेढ़ माह पहले ही लोग कर दिया जाता है, यदि उस बीच कोई किसान के बीच अनहोनी हो जाती है तो उसके बाद में पैसा वसूल लिया जाता है और वह पैसा सरकारी धन में जमा किया जाता है। जिन 200 मृतक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की रकम पहुंची है उनसे भी पैसा वसूल कर सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।'

शक के चलते पति ने दिया इस घटना को अंजाम, जानिए पूरे मामले के पीछे का सच

दूल्हे ने शादी के दिन रखी नई डिमांड, टेंशन में निकल गए पिता के प्राण...सुबह अर्थी और शाम को हुए 7 फेरे

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह