शक के चलते पति ने दिया इस घटना को अंजाम, जानिए पूरे मामले के पीछे का सच

Published : May 27, 2022, 04:57 PM IST
 शक के चलते पति ने दिया इस घटना को अंजाम, जानिए पूरे मामले के पीछे का सच

सार

फतेहपुर जिले में शक की वजह से बुजुर्ग पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में 75 साल के बुजुर्ग पति ने 65 साल की पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया है। सुबह के समय जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानिए वारदात की वजह
फ़तेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय शिव बरन और 65 वर्षीय पत्नी ललिता देवी बेटे बब्लू के साथ रहते थे। बुधवार की रात करीब आठ बजे शिव बरन खाना खाकर घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। वहीं बगल में चारपाई पर उसकी पत्नी भी सो रही थी और मौका पाकर उसने पत्नी पर सोते समय सिर और गले पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और खुद चारापई के नीचे जाकर छुप गया। ग्रामीण जब घर के पास से गुजरे तो देखा की महिला की लाश चारपाई पर पड़ी हुई है, जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंचा पुलिस की टीम ने आरोपी पति को चारपाई के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी के चरित्र पर पति को था शक
पत्नी के रित्र पर पति को शक होने की वजह से उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने घर के अंदर सो रहे बेटे को इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शक की वजह से  अगर उसकी पत्नी किसी के घर भी जाती थी तो वह उसके साथ जाता था और इसी बात को लेकर रोज दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट भी हुआ करती थी। इन दोनों के 7 बच्चे हैं जिसमें दो को छोड़कर सबकी शादी भी हो चुकी है।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड से मिली बड़ी जानकारी, छात्रों के लिए है महत्वपूर्ण

राम मंदिर गर्भगृह निर्माण के शिलापूजन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे दुनियाभर के रामभक्त, जानिए क्या हैं तैयारियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP वालों को खुशखबरी : CM योगी इस तारीख देंगे नौकरी, इंटरव्यू के बाद सीधे जॉब
नकली कफ सिरप के बाद अब नकली दवाओं की फैक्ट्री, गाजियाबाद में बड़ा खुलासा