सार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में हुई थीं। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव किया गया है। अब बताया जा रहा है कि इस बार परिणाम नए पैटर्न पर तैयार किया जा रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिल्जट जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। पहले 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा या 12वीं क्लास का अभी ये भी तय नहीं है। हालांकि जानकारी के अनुसार, बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन मोड में की जाएगी।
स्कूल बंद होने की वजह से नहीं बनेगी ईमेल आइडी
यूपी बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त नई जानकारी के मुताबिक स्कूलों के बंद होने से सभी स्टूडेंट्स की ईमेल आइडी फिलहाल बन पाना संभव नहीं है। ऐसे में यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिट परीणाम अतिरिक्त तौर पर ईमेल पर जारी नहीं करेगा। दूसरी तरफ, कई स्कूलों के प्रिंसिपल का भी मानना है कि जब तक सभी छात्र-छात्राओं की ईमेल आइडी तैयार नहीं हो जाती है, तब तक यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 ईमेल पर फिलहाल नहीं भेजेगा।
हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट देखने के लिए विकल्प
छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2022 या यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 राज्य के रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर जारी करेगा। यूपीएमएसपी द्वारा निर्धारित तारीख पर औपचारिक घोषणा के बाद नतीजे चेक करने के लिए लिंक इसी पोर्टल पर एक्टिव किये जाएंगे। जिस पर क्लिक करके और अपना रोल भरकर सबमिट करके स्टूडेंट्स अपना 10वीं या 12वीं परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
कब आयेगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की तैयारियों के मद्देनजर जून 2022 के पहले सप्ताह के बाद कभी भी घोषित किए जाने की संभावना बोर्ड अधिकारियों ने जताई। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 डेट का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट में क्यों हो रही है देरी, काम आयेगी ये महत्वपूर्ण जानकारी
सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दी बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी पर नहीं होगी कोई कार्रवाई