अमरोहा: बुजुर्ग महिला की दुखभरी कहानी सुन इमोशनल हुए थानेदार, बेटों ने कर डाली मां की ऐसी हालत

अमरोहा में बुजुर्ग मां पर हो रहे अत्याचारों को सुनकर थानेदार की आखें नम हो गई। पेंशन के लालच में बेटे अपनी मां के साथ मारपीट करते हैं और उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। बेटों के अत्याचार से परेशान होकर महिला थाने पहुंच गई। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2022 6:18 AM IST / Updated: Aug 22 2022, 12:16 PM IST

अमरोहा: अमरोहा में एक बुजुर् महिला की दुखभरी दास्तां सुनकर हर कोई सन्न रह गया। जिस मां ने बड़े प्यार से अपने पांच बेटों को पाल-पोस कर बड़ा किया वही बेटे अब अपनी मां की जान के दुश्मन बन गए हैं। बेटों से परेशान महिला अब शिकायत लेकर थाने पहुंच गई है। बुजुर्ग मां की शिकायत सुन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए। गजरौला निवासी 70 वर्षीय दुलारी के पति रेलवे में नौकरी करते थे। करीब 9 साल पहले बुजुर्ग महिला के पति की मौत हो गई। महिला के पांच पुत्र हैं और वही बेटे रिश्ते की मर्यादा को भूल बैठे हैं। 

पेंशन के लालच में बुजुर्ग मां पर करते हैं अत्याचार
बुजुर्ग मां की शिकायत सुनकर थाना प्रभारी ने फौरन हल्‍का दारोगा को आरोपित बेटों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। बुजुर्ग मां ने अपने पांचो बेटों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पांचो बेटे फूल सिंह, कमल सिंह, धर्मवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह व अजय शादीशुदा हैं। पति की मौत हो जाने के बाद बुजुर्ग महिला को 10,000 रुपए के करीब पेंशन मिल रही है। इसी पेंशन के लालच में तीन बेटे मिल कर अपनी मां पर सितम करते हैं। 70 वर्षीय दुलारी दिल की रोगी हैं। इसके बावजूद उनके बेटे उनके साथ मारपीट जैसी शर्मनाक हरकत करते हैं।

परेशान मां ने थाने जाकर की बेटों की शिकायत
दुलारी देवी ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने तीसरे बेटे धर्मवीर के घर पर थी। इसी दौरान उनका बड़ बेटा फूल सिंह आया और बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुे उन्हें जान से मारने की कोशिश की। तीनों बेटे उन्हें अक्सर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। रविवार को बुजुर्ग महिला अपने बेटों की हरकतों से परेशान होकर थाने पहुंच गई और वहां मदद की गुहार लगाई। कूल्हे में महिला के चोट लगने के कारण वह डंडे का सहारा लेकर थाने पहुंची और अपने बेटों की शिकायत थानेदार से की है। 

थानेदार ने दिए कार्यवाही के आदेश
थानेदार ने बुजुर्ग महिला पर हो रहे अत्याचार को सुन कर इमोशनल हो गए और उन्होंने फौरन कार्यवाही के आदेश दिए। प्रभारी निरीक्षक गजरौला राजेश तिवारी के अनुसार, हल्का दरोगा को मामले पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। बुजुर्ग मां को परेशान करने वाले आरोपी बेटों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य को बख्शा नहीं जाएगा। बुजुर्ग मां बीमारियों पर ध्यान देने के बजाय आरोपी बेटों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से कांप रही थी। 

अमरोहा में दीवार गिरने पर दो पक्षों में हुआ जमकर बवाल, नाराज युवक ने फोड़ा महिला का सिर

Share this article
click me!