अमरोहा: मुंडन संस्कार को लेकर परिवार में हो गई थी पूरी तैयारी, खेलते-खेलते मासूम के साथ हो गया दर्दनाक हादसा

यूपी के जिले अमरोहा में मुंडन संस्कार से पहले मासूम खेलते-खेलते सब्जी के गरम भगोने में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2022 7:02 AM IST

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जिले अमरोहा में खेलते-खेलते मासूम के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार में जोरो-शोरो से कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही थी लेकिन अचानक से इस हादसे के बाद चारो ओर सन्नाटा पसर गया। आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पूरे परिवार में मातम फैल गया। बच्चे की मां को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कार्यक्रम स्थल में ही होनी थी दावत
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का है। इसी गांव के रहने वाले सुनील खड़गवंशी ने अपने पांच साल के बेटे प्रशांत का मुंडन संस्कार था। गांव में दावत के लिए खाना बनाया जा रहा था। मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए रिश्तेदार और ग्रामीण पहुंचे चुके थे। कार्यक्रम को लेकर लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी थी पर दावत के लिए खाना बन रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली से परिवार वाले और रिश्तेदार गंगाघाट पर मुंडन कराने के लिए जाने वाले थे। वहां पर ही दावत होने के लिए खाना गाड़ी में रखा जा रहा था।

गरम भगोने में गिर गया मासूम
मुंडन संस्कार के लिए बनी सब्जी एक कमरे में रखी थी। वहां से मुंडन संस्कार स्थल में पहुंचने के लिए सारा सामान गाड़ी में रखा जा रहा था। इसी बीच प्रशांत खेलते-खेलते भगोने में गिर गया था। गरम भगोने में गिर जाने से प्रशांत का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया था। मासूम को लेकर परिजन आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद घरवाले मेरठ लेकर जा रहे थे कि मासूम की रास्ते में ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मासूम दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी दो बहनें हैं। वहीं, मां कैला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

लखनऊ में खुदाई के दौरान घड़े में निकले चांदी के सिक्के, खजाने को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

Share this article
click me!