लखनऊ में खुदाई के दौरान घड़े में निकले चांदी के सिक्के, खजाने को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

Published : Nov 08, 2022, 12:20 PM IST
लखनऊ में खुदाई के दौरान घड़े में निकले चांदी के सिक्के, खजाने को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

सार

यूपी के जिले लखनऊ में खुदाई के दौरान सालों पुराना घड़ा मिला है, जिसमें चांदी के सिक्के निकले है। यह देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और उसको अपने कब्जे में कर लिया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला है। जमीन में काफी नीचे घड़ा दबा हुआ था, जो खुदाई के दौरान बाहर आ गया। उसके अंदर से 100 से अधिक चांदी के सिक्के निकले हैं। वहां पर मौजूद लोगों के घड़े को देखकर होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंचकर सभी सामान को सील कर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है।   

घड़े के अंदर मिले 130 चांदी के सिक्के
जानकारी के अनुसार चांदी से भरा घड़ा शहर के भीमनगर यहियागंज इलाके में मिला है। उसमें से चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा प्राप्त हुआ। जब लोगों ने देखा तो घड़े को बाहर निकाला और देखा तो उसके अंदर से 130 चांदी के सिक्के निकले। ऐसा बताया जा रहा है कि यह जमीन स्थानीय निवासी ज्ञान सिंह की है। खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरे घड़े की निकलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा पुलिस ने ले लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि सभी सिक्के ब्रिटिश काल के हो सकते हैं। फिलहाल पुरातत्व विभाग जांच कर खुदाई के दौरान मिले सिक्कों के बारे में बताएगा।

साल 2021 में भी खुदाई के दौरान निकले थे सिक्के
बता दें कि यह खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से सिक्के मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2021 में भी शहर के थाना नगराम क्षेत्र के ब्राम्हण टोला में एक मकान निर्माण के दौरान नींव की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मजदूरों ने एक घड़ा जमीन के काफी अंदर से निकाला था। इस समय घड़े के अंदर से सोने और चांदी के सिक्के साथ ही पीली धातु के कुछ ताबीज निकली थी। इसके बाद पुलिस विभाग को लगी तो उन्होंने तुरंत सभी सामान को सील कर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया था।

पूर्व BSP MLA की सुरक्षा करते हैं कश्मीरी गार्ड, रिश्तेदारों को लेकर IT की जांच में बड़ी बात आ रही सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर