अमरोहा: टक्कर के बाद कांवड़ियों की मौत, साथियों ने 7 बसों में की तोड़फोड़ और जमकर किया बवाल

Published : Jul 18, 2022, 10:57 AM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 11:24 AM IST
अमरोहा: टक्कर के बाद कांवड़ियों की मौत, साथियों ने 7 बसों में की तोड़फोड़ और जमकर किया बवाल

सार

अमरोहा में बस की टक्कर के बाद दो कांवड़ियों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित साथी कांवड़ियों ने बसों में तोड़फोड़ की और जमकर बवाल किया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। 

अमरोहा: जनपद में सावन के पहले सोमवार को ही भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर वापस आ रहे कांवड़ियों को बस ने टक्कर मार दी। बाइक सवार कांवड़ियां ब्रजघाट से गंगाजल लेकर वापस आ रहे थे और इसी बीच कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले का जानकारी लगने के बाद ही पीछे से आ रहे कांवड़ियों का भी गुस्सा भड़क गया। 

हाईवे पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती

सामने आई इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। अलग-अलग डिपो की 7 रोडवेज बसों में इस दौरान तोड़फोड़ की गई। आनन-फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और गुस्साए कांवड़ियों को शांत कर गंतव्य तक भेजा गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। हाईवे पर सुरक्षा के लिहाज से फोर्स तैनात कर दी गई है। 

एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर किया मुआयना

आपको बता दें कि 14 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच 18 जुलाई को सावन के पहले सोमवार पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। शिवभक्त भोले शंकर पर जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मुरादाबाद कटघर थाना इलाके के रहने वाले दो कावड़िये ब्रजघाट पर गंगाजल लेने के लिए गए थे। तकरीबन छह बजे दोनों बाइक से वापस आ रहे थे। इसी बीच जैसे ही बाइक डिडौली कोतवाली इलाके के नीलीखेड़ी गांव के सामने पहुंची तो ओवरब्रिज से उतरते वक्त बस ने उसे टक्कर मार दी। घटना में दोनों ही कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई। मौके का मुआयना एसपी आदित्य लांगहे ने भी किया है। इस दौरान उन्होंने मातहतों को भी आवश्यक निर्देश दिए। 

बरेली: 4 माह के मासूम को बंदरों ने उतारा मौत के घाट, 7 साल बाद घर आई खुशियों को चंद पलों में लगा ग्रहण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP कृषि मॉडल की विश्व बैंक ने की सराहना, छोटे किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा प्रदेश
यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान