सार

यूपी के बरेली में बंदरों का आतंक देखने को मिला। यहां शाही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुनका में 4 माह के मासूम को बंदरों ने छत से फेंककर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बरेली: जनपद में बंदरों का आतंक कम होते दिखाई नहीं पड़ रहा है। ताजा मामला शाही थाना क्षेत्र के दुनका से सामने आया। यहां पर बंदरों के झुंड ने एक 4 माह के मासूम को अपना निशाना बनाया। उस मासूम को पिता के हाथ से छीनकर छत से फेंक दिया, जिसके बाद वहीं पर उस मासूम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी ज्यादा होने के चलते पिता अपने 4 माह के मासूम बच्चे को लेकर छत पर टहल रहे थे। लेकिन इसी बीच बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया और उनकी गोद से छीनकर बच्चे को नीचे फेंक दिया। 

तीसरी मंजिल से नीचे गिरे मासूम की मौके पर हुई मौत
इस बीच मासूम बच्चे के पिता द्वारा बचाव में प्रयास किया गया लेकिन वह निरर्थक साबित हुए। उन्होंने झुंड से बचने के लिए जोरदार आवाज लगाई, हालांकि उसके बाद कई सारे बंदर उनसे लिपट गए। घर का कोई भी व्यक्ति उनकी आवाज को सुनकर नीचे जा पाता उससे पहले ही बंदरों ने उनके जिगर के टुकड़े मासूम बच्चे को छीनकर नीचे फेंक दिया। तीसरी मंजिल से नीचे गिरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जब अन्य परिजन छत पर पहुंचे तो झुंड ने उन्हें भी अपना निशाना बना लिया। घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। 

7 साल बाद हुआ था दूसरे बेटे का जन्म
शाही थाना क्षेत्र के दुनका निवासी निर्देश के घर तकरीबन सात साल बाद दूसरे बेटे ने जन्म लिया था। इतने सालों के बाद मिली दूसरी खुशी से परिजन काफी ज्यादा खुश थे। उनके मासूम बच्चे के नामकरण को लेकर तैयारी भी चल रही थी। हालांकि इस बीच ऐसा कुछ हो जाएगा इस बारे में किसी को पता भी नहीं था। परिजन बताते हैं कि बच्चे के नामकरण को लेकर तारीख भी निश्चित हो चुकी थी और उस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरे तौर से चल रही थीं। हालांकि इस घटना के बाद परिवार की सारी खुशियां गम में बदल गईं। बच्चे की इस तरह से हुई मौत के बाद उसकी मां का भी बुरा हाल है। आपको बता दें कि जनपद में बदंरों का आतंक इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां बंदर लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं।

घर से गायब हुए बकरा-बकरी को खोजने में मदद करने आए 4 युवकों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस