
अमरोहा: जनपद में जोगीपुरा के निकट एक भीषण हादसा सामने आया। यहां दिल्ली जा रही एक निजी बस विपरीत दिशा से आ रही वैन से टकरा गई। जिसके बाद वैन में सवार चालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धनोरा व गजरौला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
होली का त्योहार मनाने जा रहे थे लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर की कोतवाली नूरपुर के गांव गोहावर और रहटा निवासी लोग दिल्ली में शादी ब्याह का काम करते हैं। वह देर रात दिल्ली के कोंडली इलाके से एक मारुति वैन किराए पर लेकर होली का त्योहार मनाने के लिए गांव जा रहे थे। इसी बीच गुरुवार को हादसे का शिकार हो गए। वैन को एक निजी बस ने टक्कर मार दी जिसके बाद यह हादसा सामने आया।
जबरदस्त टक्कर के बाद उड़े परखच्चे
दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। इस बीच वैन में सवार चालक अनुराग, पवन पुत्र हरबंस उम्र लगभग 34 साल, भारत सिंह पुत्र घसीटा उम्र 50 साल की मौत हो गई। वहीं सोनू, गजेंद्र, भूपेंद्र, कल्लू, हरपाल, अरुण घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलने के बाद बछरायूं पुलिस ने घायलों को धनोरा और गजरौला के सरकारी अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें लगातार अलग-अलग जगहों से सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इसी बीच अमरोहा से आई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। त्यौहार से पहले परिजनों की खुशियां गम में बदल गई हैं।
होली से पहले पन्नी और कपड़े से ढकवाई गईं मस्जिद, जानिए पुलिस ने क्यों उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।