अमरोहा में निजी बस की टक्कर के बाद 3 लोगों की मौत, 5 अन्य हुए घायल

बिजनौर की कोतवाली नूरपुर के गांव गोहावर और रहटा निवासी लोग दिल्ली में शादी ब्याह का काम करते हैं। वह देर रात दिल्ली के कोंडली इलाके से एक मारुति वैन किराए पर लेकर होली का त्योहार मनाने के लिए गांव जा रहे थे। इसी बीच गुरुवार को हादसे का शिकार हो गए। वैन को एक निजी बस ने टक्कर मार दी जिसके बाद यह हादसा सामने आया। 

अमरोहा: जनपद में जोगीपुरा के निकट एक भीषण हादसा सामने आया। यहां दिल्ली जा रही एक निजी बस विपरीत दिशा से आ रही वैन से टकरा गई। जिसके बाद वैन में सवार चालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धनोरा व गजरौला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

होली का त्योहार मनाने जा रहे थे लोग 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर की कोतवाली नूरपुर के गांव गोहावर और रहटा निवासी लोग दिल्ली में शादी ब्याह का काम करते हैं। वह देर रात दिल्ली के कोंडली इलाके से एक मारुति वैन किराए पर लेकर होली का त्योहार मनाने के लिए गांव जा रहे थे। इसी बीच गुरुवार को हादसे का शिकार हो गए। वैन को एक निजी बस ने टक्कर मार दी जिसके बाद यह हादसा सामने आया। 

Latest Videos

जबरदस्त टक्कर के बाद उड़े परखच्चे 
दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। इस बीच वैन में सवार चालक अनुराग, पवन पुत्र हरबंस उम्र लगभग 34 साल, भारत सिंह पुत्र घसीटा उम्र 50 साल की मौत हो गई। वहीं सोनू, गजेंद्र, भूपेंद्र, कल्लू, हरपाल, अरुण घायल बताए जा रहे हैं। 
हादसे की सूचना मिलने के बाद बछरायूं पुलिस ने घायलों को धनोरा और गजरौला के सरकारी अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें लगातार अलग-अलग जगहों से सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इसी बीच अमरोहा से आई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। त्यौहार से पहले परिजनों की खुशियां गम में बदल गई हैं। 

होली से पहले पन्नी और कपड़े से ढकवाई गईं मस्जिद, जानिए पुलिस ने क्यों उठाया ये कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी