AMU के असिस्टेंट प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवाताओं पर की अभद्र टिप्पणी, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में एएमयू ने जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। जांच के उपरांत ही प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को संस्पेड किया गया। साथ ही एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि सहायक प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार को जांच लंबित रहने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 6, 2022 12:10 PM IST / Updated: Apr 06 2022, 05:41 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र के द्वारा फॉरेंसिक साइंस की क्लास के दौरान छात्रों के सामने रेप के विषय पर हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई कराई जा रही थी। प्रोफेसर पर क्लास के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। इस बात की जानकारी एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर सलीम पीरजादा ने दी है। 

जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला AMU के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट का है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र के द्वारा फॉरेंसिक साइंस की क्लास के दौरान छात्रों के सामने रेप के विषय पर हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई कराई जा रही थी। उसी दौरान कक्षा में मौजूद छात्रों के द्वारा कराई जा रही पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन से स्क्रीनशॉट खींच लिया। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा क्लास रूम के अंदर छात्रों को आपत्तिजनक पढ़ाई कराएं जाने के दौरान एमबीबीएस के छात्रों को हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक जानकारी दी। 

Latest Videos

स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर किया शेयर
प्रोफेसर द्वारा आपत्तिजनक पढ़ाई कराई जाने के बाद कक्षा से ही एक छात्रा ने इस संबंध ट्वीट करके स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। छात्रों द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद इस ट्वीट को देख अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर अफरा तफरी और खलबली मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन ने छात्रों को आपत्तिजनक शिक्षा पढ़ाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर उसका जवाब तलब करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी ओर इसके लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है।

नेताओं ने प्रोफेसर पर जताई आपत्ति
इस मामला का संज्ञान जब भाजपाइयों में आया तो भाजपा के युवा नेता डॉक्टर निशित ने भी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा कक्षा में छात्रों को रेप के विषय में पढ़ाई कराने के दौरान हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पढ़ाई पर आपत्ति जताते हुए मामले की पुलिस को शिकायत दी है। कहा फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में कक्षा में पढ़ाई के दौरान एमबीबीएस के छात्रों को हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक जानकारी दी गई है। सहायक प्रोफेसर के खिलाफ प्रबंधन की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी करके जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद भाजपा नेता निशित ने कोतवाली सिविल लाइन पहुंचकर इस मामले में शिकायत की है। इसके साथ ही हिंदुत्ववादी नेताओं ने भी आपत्ति जताई है। 

IPC की विभिन्न धाराओं पर दर्ज हुई  FIR 
जिले के सिविल लाइन सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा अपनी कक्षा में प्रस्तुत किए गए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भाषा का इस्तेमाल हुआ। उनके ख़िलाफ़ IPC की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज़ की गई है। उनके ख़िलाफ़ जांच की जा रही है। जिसके बाद जांच के बाद उनको संस्पेंड कर दिया गया।

प्रोफेसर ने बिना शर्त मांगी माफी
अलीगढ़ जनसंपर्क अधिकारी उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जीरो टॉलरेंस की नीति है। एएमयू प्रशासन और चिकित्सा संकाय ने सहायक प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा बलात्कार के पौराणिक संदर्भ पर एक स्लाइड की सामग्री की कड़ी निंदा की। उन्हें हमारे कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया कदाचार और मामले की गंभीरता के साक्ष्य के आधार पर फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार को जांच लंबित रहने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। आगे की कार्रवाई उसके जवाब पर निर्भर करेगी। इस घटना की जांच के लिए डीन, मेडिसिन संकाय, प्रो राकेश भार्गव की सिफारिश पर 2 सदस्यीय समिति भी बनाई गई है। प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार ने बिना शर्त माफी मांगी है। 

सपा ने ब्लॉक प्रमुख को पार्टी से किया निष्कासित, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ वायरल हुई थी फोटो

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के तार देवबंद से जुड़े, एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया

चोरों से बरामद सिपाही की पत्नी का हार थाने के मालखाने से हुआ गायब, जांच में जुटी आगरा पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।