मुजफ्फरनगर में हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मूर्ति खंडित किए जाने के बाद आरोपी याकूब को लोगों ने जमकर धुना

यूपी के मुजफ्फरनगर में मूर्ति को खंडित किए जाने के बाद माहौल काफी बिगड़ गया। पुलिस को भी स्थिति पर नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

मुजफ्फरनगर:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में तितावी में कस्बा बघरा के मोहल्ला खटीकान में धार्मिक स्थल पर मूर्ति को खंडित किए जाने का मामला सामने आया। यहां महिलाओं द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया फिर उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को किसी तरह से भीड़ से बचाया। बाद में पुलिस ने आरोपी के साथ ही उसके भाई को भी हिरासत में लिया। घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। 

घटना खटिकान स्थित उस धार्मिक स्थल पर हुई जहां एक रात पहले ही धर्मिक आयोजन किया गया था। सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे जब महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंची तो नाई की दुकान का संचालन करने वाले बघरा के मोहल्ला गुली वाली निवासी याकूब ने मूर्ति को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। जिसके बाद नाराज लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। घटना का पता लगते ही मंदिर पर सैकड़ों लोग इक्ट्ठा हो गए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किसी तरह से बचाया। 

Latest Videos

भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा

घटना के बाद एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एडीएस प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ फुगाना शरद चंद्र और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मौके पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए। वहीं मामले को लेकर कमेटी ने तहरीर भी दी है। पुलिस की ओर से तहरीर लेने के साथ ही आरोपी से जानकारी जुटाई जा रही हैं। 

आरोपी को खींचने का हुआ प्रयास

पुलिस जिस दौरान आरोपियों को लेकर चलने लगी तो भीड़ ने उसे घेर लिया। आरोपी को खींचने का भी प्रयास हुआ। इस पर पुलिसकर्मियों ने मंदिर के बरामदे में ही सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपी को बीच में लिया। मामले की जानकारी आनन-फानन में अधिकारियों को दी गई जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। खंडित मूर्ति की जगह दूसरी मूर्ति को लगावने का कार्रवाई भी शुरू हो गई है। 

गाजियाबाद में आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां हुई खाक, सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर मदद पहुंचाने का दिया निर्देश

स्वतंत्र देव सिंह बोले- भूजल प्रबंधन को बेहतर और वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए तेजी से किया जा रहा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk