
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में तितावी में कस्बा बघरा के मोहल्ला खटीकान में धार्मिक स्थल पर मूर्ति को खंडित किए जाने का मामला सामने आया। यहां महिलाओं द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया फिर उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को किसी तरह से भीड़ से बचाया। बाद में पुलिस ने आरोपी के साथ ही उसके भाई को भी हिरासत में लिया। घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
घटना खटिकान स्थित उस धार्मिक स्थल पर हुई जहां एक रात पहले ही धर्मिक आयोजन किया गया था। सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे जब महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंची तो नाई की दुकान का संचालन करने वाले बघरा के मोहल्ला गुली वाली निवासी याकूब ने मूर्ति को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। जिसके बाद नाराज लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। घटना का पता लगते ही मंदिर पर सैकड़ों लोग इक्ट्ठा हो गए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किसी तरह से बचाया।
भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा
घटना के बाद एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एडीएस प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ फुगाना शरद चंद्र और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मौके पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए। वहीं मामले को लेकर कमेटी ने तहरीर भी दी है। पुलिस की ओर से तहरीर लेने के साथ ही आरोपी से जानकारी जुटाई जा रही हैं।
आरोपी को खींचने का हुआ प्रयास
पुलिस जिस दौरान आरोपियों को लेकर चलने लगी तो भीड़ ने उसे घेर लिया। आरोपी को खींचने का भी प्रयास हुआ। इस पर पुलिसकर्मियों ने मंदिर के बरामदे में ही सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपी को बीच में लिया। मामले की जानकारी आनन-फानन में अधिकारियों को दी गई जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। खंडित मूर्ति की जगह दूसरी मूर्ति को लगावने का कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।