अचानक झटका लगा और हिलने लगी ट्रेन...पटरी से उतरी ट्रेन के यात्रियों ने कही ये बात

लखनऊ से चलकर आनंद विहार जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे रविवार को मुरादाबाद के कटघर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। आनन फानन में ट्रेन को रोका गया। सूचना पर रेल विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों को काटकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2019 7:56 AM IST / Updated: Oct 06 2019, 04:13 PM IST

मुरादाबाद (Uttar Pradesh). लखनऊ से चलकर आनंद विहार जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे रविवार को मुरादाबाद के कटघर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। आनन फानन में ट्रेन को रोका गया। सूचना पर रेल विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों को काटकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। 

ट्रेक पर चल रहा था मरम्मत का काम
ट्रेन के 2 डिब्बे सी 5 और सी 7 सुबह करीब साढ़े दस बजे मुरादाबाद के कटघर स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गए। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। गनीमत रही की किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। जानकारी के मुताबिक, जिस समय ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे उस समय ट्रेक कर मरम्मत का काम चल रहा था। 

Latest Videos

यात्रियों ने कही ये बात
ट्रेन में सफर कर रहीं सीमा पूरी ने बताया, शीशे से बाहर देख रही थी कि तभी अचानक ट्रेन बहुत जोर से हिलने लगी। सभी पैसेंजर डर गए। ट्रेन रुकने के बाद पता चला कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। 
वहीं, पैसेंजर सुमित ने बताया, जिस तरह से कोई साइकिल पंचर होकर रुक जाती है, बिल्कुल वैसा ही महसूस हुआ। भगवान का शुक्र है कि ट्रेन रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। मैं सी 5 डिब्बे में सफर कर रहा था। उसके दो पहिये पटरी से उतरे। आगे की यात्रा के लिए सभी यात्रियों को सी 4 के डिब्बों में शिफ्ट किया गया।

रेलवे अफसर का क्या है कहना
डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया, सभी यात्री सुरक्षित है। पटरी पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। पटरी से डिब्बे हटाने के बाद ही पता चलेगा कि क्या कारण रहा, जो डिब्बे पटरी से उतरे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास