बारिश के दौरान ढहे मिट्टी के टीले से निकले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

14वीं शताब्दी के हो सकते है सिक्के। कुछ दिनों पहले ही पुरातत्व विभाग की टीम ने की थी खुदाई। 

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के जाठी गांव में ग्रामीणों को एक मिट्टी के टीले की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं। सिक्कों पर उर्दू व फारसी में कुछ लिखा है। तीन दिन पहले इसी स्थान पर बीएचयू के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की टीम ने भी खुदाई की थी। 
 
14 वीं शताब्दी के हो सकते हैं सिक्के

भदोही जनपद एक समय वाराणसी का हिस्सा था। 1994 में भदोही को वाराणसी से अलग कर नया जिला बनाया गया था। जिले के औराई क्षेत्र में आज भी धरती के नीचे कई रहस्य छिपे हैं, जो तमाम सभ्यताओं की कई चीजों से पर्दा उठा सकते हैं। पुरातत्व विभाग की टीम भी सालों से यहां कई इलाको में खुदाई कर चुकी है। ताजा मामला औराई क्षेत्र के ही जाठी गांव का है जहां ग्रामीणों को मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सिक्के एक मटकी से मिले हैं और सैकड़ों की संख्या में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उस मटकी में आठ किलो तक के सिक्के हो सकते हैं। गांव वालों ने फिलहाल मटकी अपने पास रखी हैं। मिले सिक्कों में उर्दू व फारसी में कुछ लिखा भी हुआ है। जानकारों की माने तो यह सिक्के 14 वीं शताब्दी के मुगल शासन काल के सिक्के हो सकते हैं। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी