बारिश के दौरान ढहे मिट्टी के टीले से निकले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

Published : Jul 16, 2019, 05:56 PM IST
बारिश के दौरान ढहे मिट्टी के टीले से निकले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

सार

14वीं शताब्दी के हो सकते है सिक्के। कुछ दिनों पहले ही पुरातत्व विभाग की टीम ने की थी खुदाई। 

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के जाठी गांव में ग्रामीणों को एक मिट्टी के टीले की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं। सिक्कों पर उर्दू व फारसी में कुछ लिखा है। तीन दिन पहले इसी स्थान पर बीएचयू के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की टीम ने भी खुदाई की थी। 
 
14 वीं शताब्दी के हो सकते हैं सिक्के

भदोही जनपद एक समय वाराणसी का हिस्सा था। 1994 में भदोही को वाराणसी से अलग कर नया जिला बनाया गया था। जिले के औराई क्षेत्र में आज भी धरती के नीचे कई रहस्य छिपे हैं, जो तमाम सभ्यताओं की कई चीजों से पर्दा उठा सकते हैं। पुरातत्व विभाग की टीम भी सालों से यहां कई इलाको में खुदाई कर चुकी है। ताजा मामला औराई क्षेत्र के ही जाठी गांव का है जहां ग्रामीणों को मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सिक्के एक मटकी से मिले हैं और सैकड़ों की संख्या में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उस मटकी में आठ किलो तक के सिक्के हो सकते हैं। गांव वालों ने फिलहाल मटकी अपने पास रखी हैं। मिले सिक्कों में उर्दू व फारसी में कुछ लिखा भी हुआ है। जानकारों की माने तो यह सिक्के 14 वीं शताब्दी के मुगल शासन काल के सिक्के हो सकते हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video