कुटी में हुई साधु की हत्या से ग्रामीणों में रोष, तफ्तीश में जुटी बागपत पुलिस

घटना बागपत जनपद के दोघट थाना इलाके से सामने आई। जहां शनिवार सुबह ही एक साधु की गला दबाकर हत्या करने की वारदात सामने आई है।  साधु का शव उसकी जंगल में बनी भूमिया कुटी के अंदर कमरे से बरामद हुआ है।  बताया गया है कि मृतक साधु भूमिया कुटी में पिछले तकरीबन 7 महीनों से रह रहा था। साधु की हत्या के बाद से ग्रामीणों में रोष देखा जा सकता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 4:29 AM IST

बागपत: जनपद में दिन निकलते ही साधु की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। वहीं इस तरह से यहां साधु की हत्या की जानकारी मिलने के बाद से हड़कम्प मच गया। साधु का शव कुटी के अंदर कमरे में पड़ा मिला। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

पूरा मामला बागपत जनपद के दोघट थाना इलाके का है। जहां शनिवार सुबह ही एक साधु की गला दबाकर हत्या करने की वारदात सामने आई है।  साधु का शव उसकी जंगल में बनी भूमिया कुटी के अंदर कमरे से बरामद हुआ है।  बताया गया है कि मृतक साधु भूमिया कुटी में पिछले तकरीबन 7 महीनों से रह रहा था। साधु की हत्या के बाद से मौके पर मौजूद ग्रामीणों में रोष देखा जा सकता है। सुबह बागपत- मुजफ्फरनगर मार्ग पर निरपुडा गांव के पास जंगल में बनी कुटिया में जब ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने साधु का शव पड़ा देख। इसके बाद सभी दौरान रह गए। 

Latest Videos

स्थानीय लोगों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने साधु की हत्या गला दबाकर कर दी है। साधु की इस तरह से हुई हत्या के बाद से मौके पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। वही ग्रामीणों द्वारा तत्काल मामले कि जानकारी थाना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लगातार हत्या के पीछे के कारणों और हत्यारे का पता लगाने में जुटी हुई है। 

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद आगे की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों को समझाया गया है उनमें साधु की हत्या को लेकर नाराजगी थी। हालांकि पुलिस की ओर से अपराधी पर कार्रवाई का  आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों में फिलहाल शांति बनी हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। 

मतगणना से पहले सरकारी वाहनों की चेकिंग के आरोप में सपा नेता की गिरफ्तारी, सीसीटीवी की मदद से हुई पहचान

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts