मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुलायम सिंह यादव के निधन और आजम खां को सजा के ऐलान के बाद यह सीट खाली हुई थीं।
लखनऊ: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी।
8 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा। इसके बाद नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 होगी। जबकि 21 नवंबर तक नामवापसी की जा सकेगी। इसके बाद 5 दिसंबर को इन सीटों पर उपचुनाव होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर सपा का दबदबा हमेशा से ही रहा है। ऐसे में नेताजी के निधन के बाद पार्टी यहां से किसको चुनाव मैदान में उतारती है यह देखने वाला होगा। ज्ञात हो कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी औऱ परिवार में कई दावेदार सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश डिंपल यादव इस सीट से धर्मेंद्र यादव, शिवपाल यादव या फिर तेज प्रताप को प्रत्याशी बना सकते हैं। हालांकि इस बीच उन्हें परिवार और पार्टी में तमााम तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा।
आजम खां के परिवार का सदस्य हो सकता है उपचुनाव में प्रत्याशी
वहीं रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में माना जा रहा है कि आजम खां के ही परिवार का कोई सदस्य उपचुनाव में उम्मीदवार होगा। रामपुर में आजम खां और उनके परिवार का काफी दबदबा रहा है और यही कारण था कि जेल में होने के बाद भी उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 में यहां से जीत दर्ज की थी। उपचुनाव में भी पार्टी उनके परिवार या किसी खास सदस्य को टिकट देगी। वहीं बीजेपी पूरा प्रयास करेगी कि इस सीट पर किसी भी तरह से विजय पताका फहराई जाए। पार्टी की ओर से कई दिग्गज नेता यहां चुनाव प्रचार के लिए भी आ सकते हैं। हालांकि इन सब के बीच अखिलेश यादव को कई चुनौतियों का सामना करना पडे़गा।