सपा मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एक और FIR, महिला पत्रकार ने लगाए कई गंभीर आरोप

लखनऊ में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत महिला पत्रकार के द्वारा दर्ज कराई गई है। इसमें आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धमकी देने का आरोप लगा है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को लेकर लखनऊ में एक और शिकायत दर्ज हो गई है। सपा के मीडिया अकाउंट (@MediaCellSP) खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से एक महिला पत्रकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने के आरोपी में यह शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। 

ट्वीट में अमर्यादित भाषा का हुआ इस्तेमाल
महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी के द्वारा जानकारी दी गई कि उनके और परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर सपा के मीडिया सेल के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से धमकी दी गई। इसी के साथ सपा के कुछ समर्थकों ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके खिलाफ ट्वीट किए। इसी मामले को लेकर उनके द्वारा थाना जानकीपुरम में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस मामले में न्याय मिलेगा और पुलिस ठोस एक्शन लेगी। 

Latest Videos

महिला पत्रकार के परिवार पर की गई अमर्यादित टिप्पणी
सपा के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी के परिवार पर गो-तस्करी का झूठा आरोप लगाया गया है। इसी के साथ अमर्यादित शब्दावली का इस्तेमाल कई ट्वीट में किया गया है। महिला पत्रकार के परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ भी सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किए गए हैं। इन ट्वीट के जवाब में सपा समर्थकों ने भी अपनी भाषा की मर्यादा का लांघा और कई धमकियां दी। यहां तक महिला पत्रकार का शीलभंग करने की बात तक इन ट्वीट में कही गई है। इन्हीं तमाम बातों को लेकर पीड़िता ने जानकीपुरम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 

भाजपा प्रवक्ता ने भी दर्ज करवाई एफआईआर
ज्ञात हो कि इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के द्वारा भी अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। यह शिकायत एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने भी अपनी शिकायत में सपा मीडिया सेल द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस शिकायत में एक दिसंबर को किए गए कई ट्वीट का जिक्र था। 

अलीगढ़ में चाय का इंतजार लोगों को पड़ा भारी, कॉफी मशीन फटने से बच्चे समेत 6 हुए घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh