अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्रिमंडल में हो सकती हैं शामिल, यूपी में हैं अपना दल एस के 9 विधायक

यूपी में अपना दल एस के 9 विधायक हैं। एक विधायक को मंत्री बनाया गया है। वहीं, 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तब अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 में उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही वे नाराज बताई जा रहीं थीं। हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार या योगी सरकार पर खुलकर कभी भी हमला नहीं किया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 1:05 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । अपना दल (एस) की अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि अनुप्रिया मोदी कैबिनेट में वापस शामिल हो सकती हैं। उन्हें हरसिमरत कौर बादल की जगह केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की रखी है शर्त
बताया जा रहा है कि अमित शाह से मिलने के बाद अनुप्रिया ने कहा कि अगर अगले साल यूपी चुनाव में यह गठबंधन जारी रखना है तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कराया जाए और यूपी में उनके नेताओं को सरकार में जगह दी जाए।

यूपी में है अपना दल एस के 9 विधायक
यूपी में अपना दल एस के 9 विधायक हैं। एक विधायक को मंत्री बनाया गया है। वहीं, 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तब अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 में उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही वे नाराज बताई जा रहीं थीं। हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार या योगी सरकार पर खुल

Share this article
click me!