अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्रिमंडल में हो सकती हैं शामिल, यूपी में हैं अपना दल एस के 9 विधायक

Published : Jun 11, 2021, 06:35 PM IST
अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्रिमंडल में हो सकती हैं शामिल, यूपी में हैं अपना दल एस के 9 विधायक

सार

यूपी में अपना दल एस के 9 विधायक हैं। एक विधायक को मंत्री बनाया गया है। वहीं, 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तब अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 में उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही वे नाराज बताई जा रहीं थीं। हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार या योगी सरकार पर खुलकर कभी भी हमला नहीं किया।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । अपना दल (एस) की अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि अनुप्रिया मोदी कैबिनेट में वापस शामिल हो सकती हैं। उन्हें हरसिमरत कौर बादल की जगह केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की रखी है शर्त
बताया जा रहा है कि अमित शाह से मिलने के बाद अनुप्रिया ने कहा कि अगर अगले साल यूपी चुनाव में यह गठबंधन जारी रखना है तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कराया जाए और यूपी में उनके नेताओं को सरकार में जगह दी जाए।

यूपी में है अपना दल एस के 9 विधायक
यूपी में अपना दल एस के 9 विधायक हैं। एक विधायक को मंत्री बनाया गया है। वहीं, 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तब अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 में उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही वे नाराज बताई जा रहीं थीं। हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार या योगी सरकार पर खुल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन होगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? 12 दिसंबर को हो सकता है नाम का ऐलान
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह: CM योगी का संदेश- 'नशे से बचें, तकनीक अपनाएं, हिम्मत न हारें'