UP Election 2022: 'BJP के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, सीटों पर हो रही चर्चा'- अनुप्रिया पटेल

शनिवार को यूपी के रुधौली विधानसभा में विजय संकल्प रैली में पहुंची अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बड़ा एलान किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव इस बार हम बीजेपी के साथ रहकर लड़ने जा रहे है। इसके लिए अभी सीटों पर चर्चा हो रही है। 

Pankaj Kumar | Published : Nov 28, 2021 4:41 AM IST

बस्ती: अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल(Anupriya patel)  ने रूधौली विधानसभा के बिशुनपुरवा में विजय संकल्प रैली( Vijay sankalp rally) को सम्बोधित किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ अपना दल( Apna Dal) का गठबंधन पिछले तीन चुनाव से है, 2014 का विधानसभा व 2014 व 2019 का लोकसभा चुनाव(Loksabha Chunav) हम साथ मिल कर लड़ चुके हैं, जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब  2022 के यूपी विधानसभा चुनाव भी हम बीजेपी के साथ मिकर लड़ेंगे। 

विधानसभा चुनाव(vidhansabha Election 2022)  के लिए सीटों पर हो रही चर्चा- अनुप्रिया पटेल
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की जनता ने अपना दल व बीजेपी(BJP)  के गठबंधन को दिल से स्वीकार किया है। यह चौथा चुनाव है, जिसको हम साथ मिल कर लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीटों पर हमारी चर्चा चल रही है। किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जहां तक किसानों की कुछ मांगे हैं,  कृषि कानूनों पर किसानों की आशंका, आपत्ति का विषय है, मुझे लगता है अब उस पर विराम लग चुका है।  

किसानों की मांगों के संवाद के जरिए रास्ता निकालेगी सरकार
प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस कर लिया है, रविवार को संसद में कानूनों की वापसी के लिए संवैधानिक प्रक्रिया का पूरा पालन किया जाएगा, उस की वापसी का बिल भी लाया जाएगा। इसके अलावा किसानों की जो अब भी मांगे रह गई हैं, संवाद के जरिए सरकार उस का भी रास्ता निकालेगी।  हम निरंतर यह विषय उठा रहे हैं कि आल इण्डिया ज्यूडीशियल बोर्ड का गठन होना चाहिए ताकि इस देश के कोने-कोने से हर परिवार के अंदर हर वर्ग के अंदर से जो भी प्रतिभावान हैं प्रतियोगी परिक्षाओं को पार कर आल इण्डिया ज्यूडीशियल सर्विसेज को पास कर उनको भी न्याय पालिका के  न्यायाधीशों के पदों पर बैठने का अवसर मिले। यह हमारी पार्टी का पक्ष है इसे हम संसद व पार्टी के अंदर निरंतर उठा रहे हैं।

Share this article
click me!