अनुराग ठाकुर ने योगी-मोदी के काम को सराहा, कहा- BJP की सोच ईमानदार काम दमदार

Published : Jan 07, 2022, 03:14 PM ISTUpdated : Jan 07, 2022, 03:15 PM IST
अनुराग ठाकुर ने योगी-मोदी के काम को सराहा, कहा- BJP की सोच ईमानदार काम दमदार

सार

अखिलेश यादव को इसका स्वागत करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने निंदा की। इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं किसी न किसी से तार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह तो इत्र की बात करते थे, इत्र का मित्र इनका कौन निकला। वो पूरे देश और दुनिया ने देखा है। कार्रवाई का फर्क सिर्फ अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर पड़ा है।

लखनऊ: शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) लखनऊ पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने योगी-मोदी (Modi-Yogi) की जमकर तारीफ की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोच ईमानदार, काम दमदार इसी मूलमंत्र के साथ हमारी सरकार ने काम किया है। योजनाओं का लाभ उन लोगों को सबसे ज्यादा मिला है जिनके नाम पर कांग्रेस (Congress) और बाकी दल वर्षों से वोट लेने का काम करते थे और बदले में उनके लिए कुछ नहीं करते थे। 

मंदिर जाने लगे गोली चलवाने वाले 
केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शानदार विकास कार्य को देखने के बाद तो रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले भी अब मंदिर जाने लगे हैं। यहां पर जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलाने का काम किया, मंदिरों में विस्फोट करवाने का काम किया और आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया वही लोग आज मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं।

अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर पड़ा रेड का असर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केन्द्र में ईमानदार सरकार देने का कार्य नरेन्द्र मोदी ने किया है तो प्रदेश में यह काम सीएम योगी ने किया है। इसी कारण प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं कि यूपी में योगी ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि किसने देश के गरीब का पैसा मारा। उसके खिलाफ केन्द्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। अखिलेश यादव को इसका स्वागत करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने निंदा की। इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं किसी न किसी से तार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह तो इत्र की बात करते थे, इत्र का मित्र इनका कौन निकला। वो पूरे देश और दुनिया ने देखा है। कार्रवाई का फर्क सिर्फ अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर पड़ा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सोच ईमानदार, काम दमदार इसी मूलमंत्र के साथ हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार ने काम किया है। योजनाओं का लाभ उन लोगों को सबसे अधिक मिला है जिनके नाम पर कांग्रेस और बाकी दल वर्षों से वोट लेने का काम करते थे और बदले में उनके लिए कुछ नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के साथ ही यहां पर चिकित्सा तथा सभी क्षेत्र के विकास कार्य की विश्व में मिसाल दी जा रही है। यूपी में पहले दो अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट थे, अब पांच हैं। यहां पर पहले केवल दो शहरों में मेट्रो थी, अब पांच शहरों में है। पहले केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज 60 मेडिकल कॉलेज हैं। यह सब काम उपयोगी सरकार ने किया है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!