कोरोना थर्ड वेव की आशंका: सभी दलों ने बनाया जनता तक पहुंचने का नया प्लान, 3D स्टूडियो और बहुत कुछ...

Published : Jan 07, 2022, 01:17 PM IST
कोरोना थर्ड वेव की आशंका: सभी दलों ने बनाया जनता तक पहुंचने का नया प्लान, 3D स्टूडियो और बहुत कुछ...

सार

 पार्टी ने 3D स्टूडियों मिक्स तकनीक का उपयोग करने की योजना बनाई है। इस तकनीक से दो अलग-अलग जगहों पर बैठे नेताओं को एक पोडियम पर दिखाया जा सकता है। यानी 3डी के जरिए वर्चुअल स्टेज बनाकर दिग्गज नेताओं को ऐसे दिखाया जाएगा, जैसे वे किसी एक मंच पर संबोधित कर रहे हों। उधर, कांग्रेस घर-घर जाकर अपने पक्ष में जनता को लाने की रणनीति तैयार कर ही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Elections-2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रचार की रणनीति में बदलाव किया है. कोरोना वायरस के नए संक्रमण ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बीजेपी ने वर्चुअल रैलियों (Virtual Rally) के जरिए चुनाव प्रचार का प्लान तैयार कर रही हैं। बीजेपी ने पूरे प्रदेश ने अलग-अलग चरणों के हिसाब से हर चरण में 100 रैली तक करने की तैयारी की है। मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी यूनिट के साथ ‘डिजिटल रणनीति’ पर चर्चा की और रणनीति भी बनाई है।

बताया जा रहा है कि पार्टी ने 3D स्टूडियों मिक्स तकनीक का उपयोग करने की योजना बनाई है। इस तकनीक से दो अलग-अलग जगहों पर बैठे नेताओं को एक पोडियम पर दिखाया जा सकता है। यानी 3डी के जरिए वर्चुअल स्टेज बनाकर दिग्गज नेताओं को ऐसे दिखाया जाएगा, जैसे वे किसी एक मंच पर संबोधित कर रहे हों। उधर, कांग्रेस घर-घर जाकर अपने पक्ष में जनता को लाने की रणनीति तैयार कर ही है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश वर्चुअल रैलियां का प्लान बना रहे हैं. बता दें कि जिन दलों को बिहार चुनाव में वर्चुअल रैली का अनुभव है, उन्हें यूपी चुनाव में इसका फायदा मिलेगा। वहीं सियासी दल सोशल मीडिया के मैनेजरों को नियुक्त कर अपनी रैलियों को जनता तक पहुंचाने की तैयारी में हैं। 

डिजिटल रैलियां करने का प्लान भी तैयार
बीजेपी ने डिजिटल रैलियां करने का प्लान भी तैयार कर लिया है. पार्टी के निर्देश पर यूपी बीजेपी सोशल मीडिया सेल ने करीब डेढ़ लाख लोगों की ई-रैली की तैयारी कर ली है। पार्टी ने राज्य मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से तैयारी की है और तीन लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया है। बीजेपी ने राज्य से लेकर जिलों तक वर्चुअल मीटिंग और कई कॉन्फ्रेंस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। पार्टी ने बैठकों, वेबिनार और ई-रैली के लिए विशेष सॉफ्टवेयर भी बनवाया है। 

बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा, इसके लिए यूपी बीजेपी ने इस बार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाकर खुद को मजबूत किया है। जिले ही नहीं बूथ स्तर पर भी तीन लाख प्रशिक्षित सोशल मीडिया वर्कर्स की टीम तैनात की गई है। बीजेपी आईटी सेल ने तीन लाख से ज्यादा प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार करने की बात कही है, जो पार्टी को डिजिटल कैंपेन में मदद करेगी। 

सोशल मीडिया सेल में वॉर रूम तैयार
वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया सेल में वॉर रूम तैयार किया गया है। इतना ही नहीं, सभी जिला कार्यालयों में वर्चुअल रैली का सेटअप पहले ही तैयार कर लिया गया है। तमाम राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी लड़ाई को 'डिजिटल' करने के लिए कमर कस ली है. नवीनतम तकनीक अपनाने से लेकर अपने नेताओं के संदेश को डिजिटल रूप से प्रचारित करने से लेकर पार्टी के लाखों सदस्यों को प्रशिक्षण देने तक राजनीतिक दल इस चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। 

24 घंटे में मिले 3,121 नए केस
प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,96,502 जांचों में 3,121 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्‍या 8,224 है. प्रदेश का रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में 47 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!