अनुराग ठाकुर ने योगी-मोदी के काम को सराहा, कहा- BJP की सोच ईमानदार काम दमदार

अखिलेश यादव को इसका स्वागत करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने निंदा की। इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं किसी न किसी से तार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह तो इत्र की बात करते थे, इत्र का मित्र इनका कौन निकला। वो पूरे देश और दुनिया ने देखा है। कार्रवाई का फर्क सिर्फ अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर पड़ा है।

लखनऊ: शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) लखनऊ पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने योगी-मोदी (Modi-Yogi) की जमकर तारीफ की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोच ईमानदार, काम दमदार इसी मूलमंत्र के साथ हमारी सरकार ने काम किया है। योजनाओं का लाभ उन लोगों को सबसे ज्यादा मिला है जिनके नाम पर कांग्रेस (Congress) और बाकी दल वर्षों से वोट लेने का काम करते थे और बदले में उनके लिए कुछ नहीं करते थे। 

मंदिर जाने लगे गोली चलवाने वाले 
केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शानदार विकास कार्य को देखने के बाद तो रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले भी अब मंदिर जाने लगे हैं। यहां पर जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलाने का काम किया, मंदिरों में विस्फोट करवाने का काम किया और आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया वही लोग आज मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं।

Latest Videos

अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर पड़ा रेड का असर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केन्द्र में ईमानदार सरकार देने का कार्य नरेन्द्र मोदी ने किया है तो प्रदेश में यह काम सीएम योगी ने किया है। इसी कारण प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं कि यूपी में योगी ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि किसने देश के गरीब का पैसा मारा। उसके खिलाफ केन्द्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। अखिलेश यादव को इसका स्वागत करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने निंदा की। इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं किसी न किसी से तार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह तो इत्र की बात करते थे, इत्र का मित्र इनका कौन निकला। वो पूरे देश और दुनिया ने देखा है। कार्रवाई का फर्क सिर्फ अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर पड़ा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सोच ईमानदार, काम दमदार इसी मूलमंत्र के साथ हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार ने काम किया है। योजनाओं का लाभ उन लोगों को सबसे अधिक मिला है जिनके नाम पर कांग्रेस और बाकी दल वर्षों से वोट लेने का काम करते थे और बदले में उनके लिए कुछ नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के साथ ही यहां पर चिकित्सा तथा सभी क्षेत्र के विकास कार्य की विश्व में मिसाल दी जा रही है। यूपी में पहले दो अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट थे, अब पांच हैं। यहां पर पहले केवल दो शहरों में मेट्रो थी, अब पांच शहरों में है। पहले केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज 60 मेडिकल कॉलेज हैं। यह सब काम उपयोगी सरकार ने किया है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025