अनुराग ठाकुर बोले- यूपी चुनाव में कुछ लोगों को लग चुकी है बैठे-बिठाए राजनीति की आदत

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रालोद नेता जयंत चौधरी के मतदान न करने पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बैठे-बिठाए राजनीति करने की आदत लग चुकी है, इसलिए इन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों की कदर नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 12:24 PM IST

अनुज तिवारी

वाराणसी: केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के यूपी चुनाव के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बुधवार को सपा-रालोद गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। इन लोगों को जनता फिर सबक सिखाएगी। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रालोद नेता जयंत चौधरी के मतदान न करने पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बैठे-बिठाए राजनीति करने की आदत लग चुकी है, इसलिए इन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों की कदर नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसी से समझा जा सकता है कि लोकतंत्र के प्रति इनकी सोच कैसी है, यही वजह है कि पहले के चुनावों में भी जनता ने ऐसी पार्टियों को नकारा है और इन्हें आगे भी नकारेगी।

Latest Videos

विपक्ष पर जमकर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्नाव में सपा नेता के खेत में दलित युवती की लाश मिलने के मामले पर कहा कि इसके पीछे जो भी होगा उसे सरकार बख्शेगी नहीं, दोषी लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। योगी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में महिलाओं, बेटियों, बहुओं सभी को सुरक्षा मिले साथ ही व्यापारियों को लूट की समस्या से मुक्ति मिले। यही कारण है कि पिछले पांच वर्षों में गुंडाराज, माफियाराज मुक्त करने में हमारी सरकार ने सफल प्रयास किया है और मजबूती के साथ इसे आगे बढ़ाएगी।

गरीब कल्याण के लिए फिर मोदी योगी के साथ खड़ी है जनता-अनुराग
भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने वाराणसी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के यूपी चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने विपक्ष की राजनीति को तुष्टीकरण और गुंडाराज को तवज्जो देने वाला बताया। अनुराग ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी दिन रात गरीब कल्याण के लिए काम करते हैं। यही कारण है कि सभी तबके के लोग फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता फिर से प्रदेश में माफियाओं का बोलबाला नहीं चाहती। 
 
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बाइक पर तीन सवारी वाले बयान पर कहा कि कुछ लोग चुनाव आते ही ऐसी बातें करने लगते हैं जिसकी कोई जरूरत नहीं है, गरीब कल्याण के लिए मोदी और योगी की सरकार ने काम किया है, आगे भी करेगी, महीने में दो बार मुफ्त राशन, पक्के मकान, बिजली-पानी के कनेक्शन भी दिए। सुरक्षा भी दी साथ ही पांच लाख का इलाज भी मुफ्त में देने का काम किया आगे भी और दृढ़ता से गरीबों की भलाई करने का काम करेंगे। 

कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता
वाराणसी के शहर दक्षिणी में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत किसी से छिपी नहीं है। प्रियंका के साथ पोस्टर में जिन महिलाओं की फोटो लगी थी, वही पार्टी को छोड़कर जा रही हैं। पश्चिम बंगाल की तरह ही यूपी में भी कांग्रेस का सूफड़ा साफ होगा। कांग्रेस का खाता उत्तर प्रदेश में नहीं खुलने जा रहा है। 

अब छिपकर टिकट दे रही सपा
सपा की कैंडिडेट लिस्ट पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा ने पहले जब खुलकर टिकट बांटे तो पता चला कि माफिया और अपराधियों को ही टिकट दिया जा रहा। इसलिए अब वो अपने कृत्य पर पर्दा डाल रही है और छिपकर टिकट दे रही है। लेकिन शायद उन्हे पता नहीं कि उनके चेहरे से नकाब हट चुका है। जनता उन्हे भलिभांति पहचानती है क्योंकि ये वही सपा है।

तुष्टीकरण का बार-बार प्रयोग करती है कांग्रेस
हिजाब पर प्रियंका के बयान पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बिना सोचे समझे दिया गया बयान है। कुछ लोगों को शायद पता नहीं है कि स्कूल कॉलेज यूनिफार्म से चलते हैं, डिसीप्लीन से चलते है। उन्होनें कांग्रेस पर हमला कर कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक लगातार इन्हें जनता ने हराया है, मोदी की जीत को ये लोग पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए हर चुनाव में नये-नये प्रयोग करने का प्रयास करते हैं। कभी बिकनी, कभी हिजाब की बात करते हैं, कभी सीएए तो कभी राफेल की बात करते हैं। लेकिन जनता इन्हें स्वीकार नहीं करती, क्यूंकि ये लोग गरीब कल्याण की बात नहीं, बल्कि तुष्टीकरण की राजनीति करके वोट बटोरना चाहते हैं। 

भाजपा ने जनता और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया
मोदी-योगी की सरकार ने माह में दो बार मुफ्त राशन, मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त पानी कनेक्शन, पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, मुफ्त वैक्शीन, अच्छी सड़कें-हाइवे, रेलवे-एयरवेज सभी तरह के विकास के काम करके जनता और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है, आपदा के समय भी जनता के साथी के रूप में खड़े होने का काम किया है। मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जमानत पर अनुराग ने कहा चाहे किसी स्टारपुत्र की जमानत हो। आम गरीब आदमी की या नेता के पुत्र की, आखिरकार उस केस के तथ्यों को देखकर कोर्ट निर्णय लेती है। आशीष मिश्रा को जमानत का निर्णय न्यायपालिका का है, हमें न्यायपालिका पर विश्वास है शायद विपक्षी दलों को नहीं है। 

दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करहल के बाद आजमगढ़ के मुबारकपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप हमसे लिखकर ले लें। अखिलेश दोनों सीटों पर चुनाव हारेंगे। कहा कि हमने करहल से लोकप्रिय उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को उतारा है वो कई बार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं।  बार बार जनता का भरोसा जीता है, जनता बहुत समझदार है वो कहीं भी सपा को वोट नहीं देने जा रही है हर जगह कमल खिलने जा रहा। 

विपक्षी नेताओं के चेहरे पर साफ दिख रही हार की बौखलाहट
अनुराग ने कहा कि राहुल गांधी कभी इलेक्शन कमीशन तो कभी कोर्ट और सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कुछ भी बोलते रहते हैं, यह उनकी घबराहट का नतीजा है। राहुल ही नहीं विपक्ष के सभी नेताओं के चेहरे व जुबान पर हार की बौखलाहट साफ दिखने लगी है।

ममता और अखिलेश के विचार समान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सपा के लिए वोट मांगने को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा, कहा 'ये वही दीदी हैं जो यूपी को गुंडा कहती हैं, हैरानी है कि यूपी को गुंडा कहने वालों से सपा नेता अखिलेश यादव समर्थन लेने पहुंच जाते हैं। एक तरफ पश्चिम बंगाल में जिनके राज में दंगे होते हैं, गुंडो को समर्थन मिलता है, वहीं सपा अध्यक्ष भी जब मुख्यमंत्री थे तो गुंडो माफियाओं का समर्थन किया करते थे।'

Special Story: आज तक अधूरा है सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जीवन का यह सपना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt