अनुराग ठाकुर ने बताया सपा के समाजवाद का असली खेल, 'प्रत्याशी नंबर वन जेल में और अंतिम वाला बेल पर'

उत्तर प्रदेश चुनाव सहप्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में वो लोग हैं जो दंगा करवाते हैं और भाजपा में वो लोग शामिल हो रहे हैं जो दंगों को रोकते हैं। उनकी सूची देख लें उम्मीदवार नंबर एक जेल में है और सूची का अंतिम आदमी बेल पर है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 12:03 PM IST

लखनऊ: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर प्रदेश चुनाव सहप्रभारी अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने रविवार को कहा कि फर्क साफ हो चुका है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) में वो लोग हैं जो दंगा करवाते हैं और भाजपा में वो लोग शामिल हो रहे हैं जो दंगों को रोकते हैं। उनकी सूची देख लें उम्मीदवार नंबर एक जेल में है और सूची का अंतिम आदमी बेल पर है। समाजवादी पार्टी गुंडों, दंगाइयों, माफियाओं को टिकट देकर उत्तर प्रदेश में दंगाराज और गुण्डाराज की वापसी का मंसूबा पाले है।

 उन्होंने कहा कि सपा की सूची में पहला उम्मीदवार नाहिद हसन हिस्ट्रीशीटर है, कल ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उम्मीदवार नंबर एक के बारे में पूरा प्रदेश जनता है, जो जेल में है। लिस्ट में आखिरी प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम है जो 43 मामलों में बेल पर है। शुभारंभ जेल वालों से किया है, समापन बेल वालों से। जेल और बेल का इनका खेल उत्तर प्रदेश के लिए अहितकर है। 

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज समाज के सामने उत्तर प्रदेश में यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी में साफ, ईमानदार छवि के अधिकारी आ रहे हैं और समाजवादी पार्टी में दंगा करने वाले दंगाई जा रहे हैं, जिनके हाथ खून से रंगे हुए हैं। समाजवादी पार्टी ने ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम किया है। समाजवादी पार्टी ने पलायन लिए जिम्मेदार आरोपियों को टिकट देकर अपने गुंडों, माफियाओं को संरक्षण के एजेंडे को साफकर दिया है। इन लोगों ने अभी से दहशत फैलानी शुरू कर दी है। ये लोग भूल गए हैं कि दंगाई, माफिया यूपी में अब नहीं रह पाएंगे क्योंकि जनता ने 300+ सीटों का आशीर्वाद भाजपा को दे दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई समाज के सभी वर्गों के कल्याण की योजनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए ये कुछ भी करने वाले हैं। आज यूपी में 42 लाख लोगों के पास पीएम आवास हैं, 1.41 करोड़ के पास बिजली का कनेक्शन है। 15 करोड़ लोगों को डबल राशन मिल रहा है। विवाह अनुदान, पीएम आवास, मुफ्त राशन, बिजली की उपलब्धता, आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य रक्षा कवच, किसान सम्मान निधि, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक सहायता, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शौचालय और तमाम तमाम जनकल्याण योजनाओं ने जनता में ऐसी पैठ बन ली है कि सबको मालूम है कोई अन्य सरकार यह सब दे नही सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!